केपीएल प्रीमियर लीग में माधोपुर ने सीवान को छह विकेट हराया

केपीएल प्रीमियर लीग में माधोपुर ने सीवान को छह विकेट हराया
* बिट्टू को दिया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ़ उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित कैलगढ़ प्रीमीयर लीग टूर्नामेंट के तत्वावधान में मंगलवार को टूर्नामेंट पहला सेमीफाइनल मैच कलीम इलेवन, माधोपुर और सिटी इलेवन, सीवान के बीच खेला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुरंजन मिश्र,पंकज पांडे, राजेश गिरि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और खेलाड़ियों से परिचय टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र ने कहा कि बड़हरिया के पश्चिमी में क्षेत्र में कोई बढ़िया खेल का मैदान नहीं है, जिससे कि यहां के खिलाड़ियों को दूसरी जगह जाकर अभ्यास करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि सरकार से मांग करता हूं कि कैलगढ़ के इस ऐतिहासिक मैदान को स्टेडियम बनाया जाए। ताकि खेल के क्षेत्र में युवाओं को अच्छा भविष्य मिल सके। इस पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कलीम इलेवन माधोपुर की टीम के कैप्टेन कलीम ने टॉस जीतकर सीवान सिटी इलेवन की टीम के कैप्टन जानेआलम खा को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीवान सिटी इलेवन की टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज कमलेश नागरकुटी और संटू बहुत ही जल्द आउट हो गए।

उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए कैप्टन जानेआलम ने 46 रन और सैफ ने 50 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी टीम की तरफ से बढ़िया बल्लेबाजी की। वहीं एक छोर पर पर खेलाड़ी अड़ा रहा और दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा।सीवान सिटी इलेवन की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गयी।146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कलीम इलेवन माधोपुर की टीम ने बड़े ही आसानी से महज 11वे ओवर की तीसरी गेंद पर जीत हासिल कर ली।

कलीम इलेवन माधोपुर टीम की तरफ से बिट्टू तिवारी से आतिशी पारी खेलकर 68 रन बनाया। अपनी बल्लेबाजी के दौरान बिट्टू तिवारी ने 7 छक्के एवं 4 चौके लगाये। बिट्टू तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

कैलगढ़ प्रीमीयर लीग के सफल आयोजन में अध्यक्ष के रूप में दीपक सिंह ने अहम भूमिका निभायी। अंपायर का दायित्व अखलाक खान और रोहित सिंह ने निभाया। न स्कोरर की भूमिका रिंकू खान ने निभाया। कॉमेंटेटर का दायित्व आनंद सिंह,नीरज मिश्र, प्रिंस कुमार, दीपरंजन सिंह आदि निभाया।

यह भी पढ़े

असम के नलबाड़ी में सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद के द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

अमनौर की खबरें :  मारपीट के मामले में नौ के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

सिधवलिया की खबरें ःकरसघाट , सुपौली , डुमरिया तथा कुशहर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों  दिलाई गयी शपथ

बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला.

सिधवलिया में माला देवी बनी प्रमुख तो रंभा देवी बनी उपप्रमुख

गांधी जी को अपशब्द कहने वाले ‘कालीचरण महाराज’ हुए गिरफ्तार.

Leave a Reply

error: Content is protected !!