माधोपुर ने गोपालगंज को छह विकेट हराकर जमाया कैलगढ़ प्रीमियम लीग कप पर जमाया कब्जा

माधोपुर ने गोपालगंज को छह विकेट हराकर जमाया कैलगढ़ प्रीमियम लीग कप पर जमाया कब्जा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* रवि सिंह मैन ऑफ द सीरीज और विजय साहनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान(बिहार)

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड़ के कैलगढ़ स्थित श्रीकृष्ण हाई स्कूल के मैदान में आयोजित कैलगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कलीम इलेवन माधोपुर बनाम बंटी इलेवन गोपालगंज के बीच खेला गया। जिसमें कलीम इलेवन माधोपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंटी इलेवन गोपालगंज की टीम ने 13 ओवर में 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में खेलने उतरी कलीम इलेवन माधोपुर की टीम ने 13.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया। इस तरह 6 विकेट से फाइनल मैच को जीत लिया।

 

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कलीम इलेवन माधोपुर टीम के खिलाड़ी विजय साहनी को दिया गया। जिन्होंने इस मैच में 81 रनों का नाबाद सहयोग टीम की जीत दिलायी। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार बंटी इलेवन गोपालगंज के खिलाड़ी रवि सिंह को नबीहाता के बिपुल सिंह की तरफ से बतौर पुरस्कार साइकिल की दी गयी। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 9 विकेट लेकर 64 रन बनाया। विजेता टीम के खिलाड़ी मुख्य अतिथि मुखिया रामबालक साह, उपप्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र साह ,टूर्नामेंट अध्यक्ष दीपक सिंह,आनंद सिंह,शिक्षक नेता आदि ने विजेता कप और उप विजेता कप को दिया।

जिसके मुख्य अतिथि उपप्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र साह, मुखिया रामबालक साह, जिला पार्षद धुरेन्द्र प्रसाद,सामाजिक कार्यकर्ता रामाधार सिंह, शिक्षक नेता विपिन मिश्र, बीडीसी सदस्य अनुराग कुमार,अध्यक्ष दीपक सिंह, उपाध्यक्ष आनंद सिंह,नीरज मिश्र आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया।

इस मौके पर स्कोरर का दायित्व आसिफ अहमद, कमेंट्रेटर नीरज मिश्र,रंजीव मिश्र और अजित मिश्र ने निभाया। जबकि इसके अंपायर एखलाख खान और रोहित सिंह थे। इसके सफल आयोजन में अध्यक्ष दीपक सिंह, उपाध्यक्ष आनंद सिंह, दीपरंजन सिंह, चंदन सिंह, अमलेश मिश्र, बिक्की सिंह, विकास सिंह, सफीक बैठा, मैनुद्दीन बैठा ने महती भूमिका निभायी।

यह भी पढ़े

दिव्यांगों के लिए वरदान साबित हुई लुइस ब्रेल की खोज ब्रेल लिपि.

जिला पार्षद,प्रखंड प्रमुख समेत नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का बहरौली उप मुखिया ने किया सम्मान समारोह

क्या है पश्चिमी घाट का महत्त्व और संरक्षण?

सीवान के नौतन में राशन मांगने आए लोगों से भिड़ा राशन डीलर।

Leave a Reply

error: Content is protected !!