माधोपुर रसूलपुर सड़क युवकों के श्रमदान से चार माह बाद खुली, विधायक ने कहा बनेगी सरकारी सड़क
श्रीनारद मीडिया, सागर कुमार, रसूलपुर, सारण (बिहार)
सारण जिले के एकमा प्रखंड की रसूलपुर थाना महेन्द्रनाथ से भाया माधोपुर होकर एक दर्जन से ऊपर गांवों को जोड़ने वाली और पिछले चार महीने से बंद सड़क को स्थानीय युवकों के श्रमदान से चालू हो गई।
चनचौरा के बीडीसी प्रत्याशी विकास रंगीला अपने युवा साथी रवि राम, चंचल महतो, सोनू उपाध्याय, दीपक वर्णवाल, नाजिर हुसैन आदी के साथ मिल घंटों श्रमदान किया। जिसकी प्रशंसा की जा रही है।
युवकों ने बताया कि यह श्रमदान तब तक चलता रहेगा जब तक बरसात से कट छंट चुकी सड़क पुरी तरह ठीक नहीं हो जाती। माधोपुर होकर बसंतपुर, अमनौर ,शोभनछपरा ,मनीछपरा ,चनचौरा आदि एक दर्जन से ऊपर के गांवों को महेन्द्रनाथ हाल्ट से जोड़ने वाली सैकड़ों वर्ष पुरानी इस सड़क को निकालने के लिए स्थानीय विधायक श्रीकांत ने प्रतिबद्धता जताई है।
विधायक के निजी सहायक अनिल यादव ने कहा कि सड़क निर्माण की अनुशंसा विधायक द्वारा सरकार को कर दी गई है।सड़क निर्माण में पड़ने वाली जमीन का सरकार किसानों को मुआवजा देकर खरीदेगी।
यह भी पढ़े
युवक ने टेस्ट राइड के नाम पर शोरूम से 3.5 लाख की बाइक लेकर हो गया रफूचक्कर’
प्रदेश के प्रमुख खबरें : पेट्रोल पंप पर भारी बवाल
हर साल नवंबर महीने के तीसरे गुरुवार को मनाया जाता है विश्व दर्शन दिवस