माफिया मुख्तार अंसारी नहीं रहे, इलाज के दौरान हुई मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक से मौत हो गई है. गुरुवार शाम लगभग 8.25 बजे उन्हें जेल से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि वो बैरक में अचानक बेहोश हो गए थे. मुख्तार अंसारी को दो दिन पहले भी तबीयत खराब होने के कारण मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां से जांच के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया था.
उधर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर और बांदा में धारा 144 लगा दी गई है. बांदा मेडिकल कॉलेज परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहां पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की मौत पर अपना बयान जारी कर दिया है. उनकी मौत का का कारण कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) बताया गया है.
अचानक बिगड़ गई थी तबीयत
माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death News) की तबीयत अचानक फिर बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में गुरुवार शाम जेल से बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि वो बैरक में अचानक बेहोश हो गए थे. मुख्तार अंसारी को दो दिन पहले भी तबीयत खराब होने के कारण मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां से जांच के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया था.
26 मार्च को भी भर्ती कराया गया था
मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death News) की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी बांदा जेल पहुंच गए थे. आधे घंटे से अधिक समय तक अधिकारी जेल के अंदर रहे, इसके बाद मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. दो दिन पहले 26 मार्च को भी मुख्तार की तबीयत अचानक बिगड़ी थी. उस दिन भी उन्हें बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां से जांच के बाद उसी दिन देर शाम वापस जेल भेज दिया गया था.
परिवार को दी गई सूचना
मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death News) की बीमारी की सूचना फैलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. जेल में भी पुलिस की तैनाती की गई है. मुख्तार के परिवारीजनों को भी बीमारी के बारे में जानकारी दे दी गई है. उनका परिवार भी बांदा के लिए रवाना हो गया था. मुख्तार अंसारी के वकील ने जिला प्रशासन पर मुलाकात न कराने का आरोप लगाया था.
गाजीपुर आवास पर जुटने लगी भीड़
मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना के बाद उनके गाजीपुर आवास पर भीड़ जुटना शुरू हो गई. पुलिस भी आवास पर पहुंच गई है. गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ में पुलिस को हाईअलर्ट पर रखा गया है. समाजवादी पार्टी ने एक्स पर मुख्तार अंसारी की मौत पर दु:ख व्यक्त किया है.
मुख्तार अंसारी के ऊपर 60 से अधिक मामले थे लंबित
मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को विभिन्न मामलों में सजा सुनाई गई थी. मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश, पंजाब, नयी दिल्ली और कई अन्य राज्यों में लगभग 60 से अधिक मामले लंबित थे.
मुख्तार अंसारी के भाई ने धीमा जहर दिए जाने का लगाया था आरोप
मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल अंसारी ने पिछले दिनों आरोप लगाया गया था कि उसके भाई को दो बार खाने में जहर दिया गया था. 21 मार्च को बाराबंकी की अदालत में एक मामले की डिजिटल माध्यम से सुनवाई के दौरान माफिया डॉन के वकील ने भी आरोप लगाया था कि उसके मुवक्किल को जेल में धीमा जहर दिया गया.