तिलक समारोह से लौट रही मैजिक मालवाहक भान दुर्घटनाग्रस्त, ग्यारह लोग घायल, दो रेफर
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरौली बाजार पर एनएच 331 पर सोमवार की आधी रात के करीब तिलक समारोह से लौट रही मैजिक मालवाहक वैन ड्राइवर के नियंत्रण खो देने के कारण गंभीर रूप से दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
वैन में चालक सहित कुल ग्यारह लोग सवार थे। मैजिक वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जोरदार आवाज तथा घायलों की चीख पुकार सुनकर चोरौली बाजार के दुकानदारों की नींद खुली।
दुकानदारों ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त मैजिक वैन से निकाल कर तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज किया गया। घायलों में सारण जिले के बनियापुर निवासी चन्द्रिका पंडित, सुखल महतो, प्रियांश कुमार, रूपेश कुमार, रोहित कुमार, आशीष कुमार, विकेश कुमार, शुभम कुमार, विकु कुमार, रोहित कुमार तथा धनंजय कुमार शामिल हैं।
घायलों में रोहित एवं रूपेश कुमार को गंभीर चोट आने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया। शेष सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त सभी लोग बसन्तपुर थाना क्षेत्र के कोंड़र गांव में बनियापुर से शामिल होने गए थे।
तिलक से लौटने के क्रम में गाड़ी के तेज रफ्तार में होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया था। जिससे घटना हुई । स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना इतनी तेज आवाज के साथ हुई कि सभी दुकानदारों की नींद टूट गई ।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में धूमधाम से मनायी गयी भगवान परशुराम की जयंती
डीलर के दुर्व्यवहार से नाराज हैं उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
रघुनाथपुर के राजपुर में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का हुआ उद्घाटन
छपरा के जलालपुर में पशुराम जयंती भव्य रूप से मनाई गयी