महाशिवरात्रि को ले दीपदान के शुरु हुई महाआरती, देर रातक चला गौरी श्रृंगार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के भलुआं स्थित शिवमंदिर में छह मार्च से ही भक्तिभाव से मनायी जा रही महाशिवरात्रि शुक्रवार की देर गौरीशंकर क श्रृंगार के साथ संपन्न हुई।ऐसे तो शुक्रवार को भोर से ही भलुआं शिवमंदिर में भजन-कीर्तन के साथ विधि-विधान से भगवान शंकर की पूजा-अर्चना का दौर शुरु हुआ,जो रातभर चलता रहा है। इस मौके आचार्य पं धनंजय मिश्र, पं सुशील मिश्र, पं भोला दुबे आदि ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी।
जबकि गुरुवार की रात यानी प्रदोष में लोक गायक मृत्युंजय मिश्र ने संगीतमय शिव-पार्वती विवाह कराकर श्रोताओं को भक्तिसागर में गोता लगवाया। वहीं शुक्रवार की सुबह से व्यास मृत्युंजय मिश्र व आनंद प्रसाद द्वारा संगीयमय भजन-कीर्तन देर रात तक चलता रहा।भक्तों में जबरदस्त उत्साह दिखा।वहीं शिव भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, जल, दूध, पंचामृत, घृत, शहद, विभिन्न प्रकार के फल अर्पित कर महादेव को प्रसन्न कर आशीर्वाद ले लिया।
वहीं दीप दान के बाद भगवान शंकर की महाआरती की गयी,जो देर रात तक कुल आठ बार की गयी। इसकी जानकारी देते हुए शिवभक्त जीतेंद्र सिंह चुन्नू ने बताया कि रात में श्रद्धालु महिलाएं भगवान शंकर व मां पार्वती का श्रृंगार किया गया। इस मौके पर विद्याभूषण दुबे, बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र, चुन्नू सिंह, अभिषेक सिंह,चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुंशी जी, राममनोहर सिंह, योगेंद्र सिंह, महेश सिंह, अजीत मिश्र, रुपेश दुबे, बलींद्र मांझी, जीतेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र यादव आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
गया में अपराधियों ने गला रेतकर युवक को मार डाला, लाश को सड़क किनारे छोड़ा
केडीबी मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने 48 कोस में शामिल तीर्थ सिसला धाम का किया भ्रमण
सिसवन की खबरें : थाना परिसर में भूमि विवाद का हुआ निपटारा