23 अप्रैल को आरा पहुंच गृह मंत्री के सभा में शामिल होने का नेवता ले पहुंचे महाचन्द्र
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डा महाचंद्र प्रसाद सिंह मंगलवार को भगवानपुर के कई पंचायतों का दौरा कर पार्टी समर्थको तथा आम लोगों को 23 अप्रैल को
आरा के जगदीशपुर गृह मंत्री अमित शाह के सभा में शामिल होने का नेवता दिया । उन्होंने कहा
कि भारत का सफल गृह मंत्री अमित शाह जगदीश पुर में बाबू कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर
बिहार के जनता के संबोधित करेगे । उन्होंने कहा कि महराजगंज संसदीय क्षेत्र ही नहीं बल्कि
सारण प्रमंडल की भागदारी अन्य जगहों से अधिक होनी चाहिए । उन्होंने जगदीशपुर चलने के लिए वाहनों के व्यवस्था करने तथा जाने वाले सभी लोगो का ख्याल रखने की जिम्मेवारी मुखिया
मनमोहन मिश्र , राजेन्द्र सिंह ,प्रो बृज किशोर सिंह आदि को दी । इस दौरान उन्होंने भिखमपुर , ब्रह्मस्थान , सोंधानी , बिलासपुर , महमदपुर पंचायतों का दौरा किया । राज रोशन सिंह कालेज हिलसर में उन्होंने समर्थको के साथ तैयारी को ले एक बैठक भी की । बैठक में मुखिया राजेन्द्र सिंह , मनमोहन मिश्र , मुकेश सिंह अंगद मिश्र , अमिताभ कुमार , लालजी राय , प्रो बृज किशोर सिंह , प्रो
शत्रुघ्न सिंह आदि उपस्थित थे ।23 अप्रैल को आरा पहुंच गृह मंत्री के सभा में शामिल होने का नेवता ले पहुंचे महाचन्द्र
हिलसर कालेज में बैठक करते पूर्व मंत्री डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डा महाचंद्र प्रसाद सिंह मंगलवार को भगवानपुर के कई पंचायतों का दौरा कर पार्टी समर्थको तथा आम लोगों को 23 अप्रैल को
आरा के जगदीशपुर गृह मंत्री अमित शाह के सभा में शामिल होने का नेवता दिया । उन्होंने कहा
कि भारत का सफल गृह मंत्री अमित शाह जगदीश पुर में बाबू कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर
बिहार के जनता के संबोधित करेगे । उन्होंने कहा कि महराजगंज संसदीय क्षेत्र ही नहीं बल्कि
सारण प्रमंडल की भागदारी अन्य जगहों से अधिक होनी चाहिए । उन्होंने जगदीशपुर चलने के लिए वाहनों के व्यवस्था करने तथा जाने वाले सभी लोगो का ख्याल रखने की जिम्मेवारी मुखिया
मनमोहन मिश्र , राजेन्द्र सिंह ,प्रो बृज किशोर सिंह आदि को दी । इस दौरान उन्होंने भिखमपुर , ब्रह्मस्थान , सोंधानी , बिलासपुर , महमदपुर पंचायतों का दौरा किया । राज रोशन सिंह कालेज हिलसर में उन्होंने समर्थको के साथ तैयारी को ले एक बैठक भी की । बैठक में मुखिया राजेन्द्र सिंह , मनमोहन मिश्र , मुकेश सिंह अंगद मिश्र , अमिताभ कुमार , लालजी राय , प्रो बृज किशोर सिंह , प्रो
शत्रुघ्न सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें – भोजपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती में जानें को लेकर भाजपा सांसद ने की बैठक
हिंडाल्को के लोकप्रिय मजदूर नेता रामदेव सिंह नहीं रहे
पीएम किसान की 11वीं किस्त कहां अटक गई, कहीं eKYC की वजह से तो नहीं रुकी है