महापर्व छठ :खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़.फल किराना व कपड़ा की दुकाने सजकर तैयार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
लोकआस्था का महापर्व छठ में लगने वाले प्रसाद व नए कपड़ो की खरीदारी के लिए रघुनाथपुर बाजार सहित सभी बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.किसी भी बाजार में पांव रखने को भी जगह नही है.सबसे शुद्ध,सबसे स्वच्छ, सबसे शांत महापर्व को देश विदेश सभी जगह मनाया जा रहा है.बिहार और पूर्वी यूपी के लोग तो देश के कोने से चलकर अपने घर पहुचने लगे हैं।
छठ पर्व में लगने वाले प्रसाद के लिए फलो की दुकानें, ठेकुआ बनाने के लिए किरानो की दुकानों और नए कपड़ो के लिए कपड़ो की दुकानें सजकर पूरी तरह तैयार है।
एकमात्र इसी पर्व में बाजारों की रौनक देखने लायक होती है।राहगीरों को यात्रा करने में परेशानी न हो इसके लिए सभी प्रमुख बाजारों में बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती कर यातायात को व्यवस्थित रखने की पूरी कोशिश प्रशासन ने की हैं।
यह भी पढ़े
नहाय खाय के साथ छठ पर्व आरंभ, बढ़ी बाजारों में भीड़
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्लेटलेट्स प्रिजर्व होता है जरूरी- डॉ महेंद्र
छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ डेंगू से रोकथाम के लिए फॉगिंग की मांग
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रवर्तन कार्यो , राजस्व वसूली एवं कर करेत्तर की बैठक सम्पन्न