भारत विकास परिषद द्वारा नव संवत पर महाप्रसाद
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
हिन्दू नववर्ष की शुरआत रविवार को कुरुक्षेत्र के परम पवित्र सन्निहित सरोवर पर हर वर्ष की भांति संस्कार भारती कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित नव संवत कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे नगर की अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद एवं विश्व हिंदू परिषद ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। धर्मनगरी के सेवक विजयंत बिंदल ने इस अवसर पर भारत विकास परिषद एवं संस्कार भारती की टीम के साथ मिलकर महाप्रसाद वितरण भी किया कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ से हुई उसके पश्चात सूर्य देवता को जल दिया गया तत्पश्चात संस्कार भारती के कलाकारो द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत विकास परिषद के वर्तमान प्रांत सचिव अतुल गोयल एवं कुरुक्षेत्र शाखा के अध्यक्ष विजयंत बिंदल अपनी कार्यकारिणी एवं सदस्यों के साथ उपस्थित रहे। संस्कार भारती के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल मुख्य यजमान थे बता दे की इस अवसर पर महिलाओ को हमेशा प्रेरित करने वाली धर्मनगरी की समाजसेविका संगीता बिंदल ने भी कार्यकर्म में संस्था के साथ मिलकर कार्यकर्म सम्पन्न करवाया और आये हुए सभी भग्तजनो का आभार प्रगट किया।
विश्व हिंदू परिषद की तरफ से आए हुए सभी भक्तजनों को एक-एक ध्वज प्रदान किया गया। भारत विकास परिषद द्वारा निमंत्रण पत्र देकर आह्वान किया गया कि सभी इष्ट मित्रों को पत्र द्वारा नव वर्ष कैसे मनाए और बधाई संदेश का पत्र सभी मित्रों को पूरा दिन भर आवंटित करें।
- यह भी पढ़े…………
- माध्यमिक परीक्षा में रघुनाथपुर की बेटियों ने किया नाम रौशन
- मोदी पहली बार संघ मुख्यालय नागपुर पहुंचे
- चार दिवसीय पर्व चैती छठ 1 अप्रैल मंगलवार को नहाय खाय से शुरू होगा।