Maharajganj: फर्जी रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड की जांच के लिए सिविल सर्जन को दिया आवेदन
4 जिलों के जिला पदाधिकारी, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग व मुख्य सचिव बिहार सरकार को भेजी प्रतिलिपि
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, महाराजगंज, सीवान (बिहार)
जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पसनौली निवासी हरेंद्र श्रीवास्तव ने सिविल सर्जन सीवान, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, मुख्य सचिव बिहार सरकार, जिलाधिकारी सीवान, जिलाधिकारी छपरा, जिलाधिकारी गोपालगंज व जिलाधिकारी पूर्णिया को आवेदन देते हुए फर्जी रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
आवेदन में श्रीवास्तव ने बताया है कि डॉ मिथिलेश कुमार पांडे, अजय द्विवेदी, मंटु द्विवेदी तथा बागेस दिवेदी के नाम पर सीवान के साथ-साथ अनेकों जिले में फर्जी अल्ट्रासाउंड संचालित है। जिसमें तरवारा में महावीर अल्ट्रासाउंड, महाराजगंज में राधिका अल्ट्रासाउंड एक ही नाम से दो जगह, बसंतपुर में शिवम अल्ट्रासाउंड, सीवान में एबीएस अल्ट्रासाउंड, जनता नर्सिंग होम महाराजगंज में, गोपालगंज के दिघवा दिघवली में शिवम अल्ट्रासाउंड, छपरा के मसरख में अजय अल्ट्रासाउंड, बनियापुर में शिवम अल्ट्रासाउंड, पूर्णिया में राधिका अल्ट्रासाउंड, फारबिसगंज में एबीएस और आदित्य अल्ट्रासाउंड, नरपतगंज में यूनिक अल्ट्रासाउंड जो कि डॉ शभासु शेखर के नाम से संचालित है।
साथ ही उन्होंने कहा कि इन फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कोई भी डॉक्टर नहीं बैठता है बल्कि टेक्नीशियन के द्वारा काम कराया जाता है श्रीवास्तव ने अपने दिए आवेदन में कहा है कि इन इन सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के ऑनर माफिया लोग हैं वे लोग कहते हैं कि पैसा के बल पर हम कोई भी गलत काम करा सकते हैं। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री हमारे रिश्तेदार हैं। जिला से लेकर पटना तक हम मैनेज कर लेते हैं।
हरेंद्र श्रीवास्तव ने सभी माननीय से आग्रह किया है कि अल्ट्रासाउंड गिरोह पर रोक लगाते हुए उचित कार्रवाई की जाए, जिससे गरीबों तथा आम जनता की भलाई हो सके।
यह भी पढ़े
डॉ प्रभात पंचतत्व में हो गए विलीन , हजारों नेत्रों ने दी अश्रुपूर्ण बिदाई
उच्च न्यायालय पटना के पूर्व न्यायाधीश के माताजी सावित्री देवी नहीं रही,शोक की लहर
डॉ प्रभात कुमार जैसे व्यक्ति सदियों में कभी कभी ही पैदा होते हैं : केदारनाथ पांडेय
चक्रवात क्या जलवायु परिवर्तन का संकेत है?
क्या सरसों का तेल महंगा होने में जमाखोरों का खेल तो नहीँ?
तीसरी लहर में सुरक्षित कैसे रह पाएंगे 30 करोड़ बच्चे?