महाराजगंज अपराधियों के लिए बन रहा सेफ जोन, कोचिंग करके लौट रहे छात्र को अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या
पुलिस कई बिन्दुओं पर कर रही है जांच
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक छात्र की गोली मारकर गुरूवार को हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि छात्र भानू सिंह कोचिंग से पढ़कर अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक स्थित केनरा बैंक के समीप की है.
मृत छात्र की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत के भरोसा कुंवर टोला निवासी सुधीर सिंह के पुत्र भानु कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने राजेंद्र चौक को जाम कर प्रदर्शन किया और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
बताया जा रहा है कि छात्र भानू सिंह प्रतिदिन की तरह आज भी कोचिंग पढ़ने महाराजगंज गया हुआ था. जब वह कोचिंग से पढ़कर अपने घर लौट रहा था तभी राजेंद्र चौक पर अपराधियों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए.
वहीं स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को महाराजगंज अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़े
देसी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस के साथ बदमाश हुआ गिरफ्तार
टेबल पर असलहे रख खाना खाते डाली तस्वीर, कब होंगे गिरफ्तार?
कैसे बढ़ रही है संघ और भाजपा की दूरियां ?
आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ बकरीद त्योहार मनाने की गयी अपील
सिधवलिया की खबरें : मारपीट में चार व्यक्ति घायल