छपरा सदर अस्पताल में महाराजगंज सांसद ने टीका उत्सव का किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया‚ छपरा (बिहार)
छपरा सदर अस्पताल में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं सिविल सर्जन के द्वारा टीका उत्सव का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया गया। टीका उत्सव का उद्घाटन एवं निरीक्षण के दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया छपरा सदर अस्पताल में कोविड-19 से संबंधित सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है। छपरा सदर अस्पताल पूर्णता कोविड-19 के लिए तैयार हैं एवं जितने भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं, उन की समुचित व्यवस्था की जा रही है। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार कमर कस कर तैयार हैं। लोगों से आग्रह और विनती है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर टीका ले। जिससे इस महामारी से लड़ने में यह सुरक्षा कवच का काम कर सकें। आज के टीकाकरण में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपना कोविड-19 वैक्सिंग का दूसरा डोज का टीका भी लिया। आज के इस टीकाकरण एवं निरीक्षण कार्यक्रम में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज सांसद के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, सिविल सर्जन जनार्दन प्रसाद सुकुमार , डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद , डीपीएम अरविंद कुमार, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, किसान मोर्चा जिला मंत्री बलवंत सिंह, भाजपा युवा नेता अमरजीत कुमार सिंह, सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
इंंडिको कार ने पांच महिलाओं को मारी ठोकर,कार पुलिया से जा लटकी,दो महिलाएं हुई रेफर
भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश ने आगलगी पीड़ित परिवार से जाकर मिला
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दो साल तक करता रहा रेप.
बिहार के गया में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, महिला की मौत.
सीवान में पंचायत चुनाव को लेकर भांटा पोखर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण D.M अमित कुमार पांडेय ने किया.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पटना हाईकोर्ट में 30 अप्रैल तक वर्चुअल सुनवाई.
बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां की बड़ी मुश्किल से बची जान,कैसे?