महाराजगंज सांसद ने सारण तटबंध का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर,सारण (बिहार):
गंडक नदी के सारण तटबंध का बुधवार की दोपहर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने निरीक्षण किया।इस दौरान वे पानापुर प्रखंड के चकिया चिंतामनपुर से लेकर कोंध भगवानपुर स्थित मथुरा धाम तक गये एवं पूरे तटबंध का बारिकी से निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कहा तटबंध के सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में है।जिसको लेकर ब्यापक स्तर पर कार्य कराए जा रहे है।उन्होंने ने कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी सुरत बख्सा नही जाएगा।निरीक्षण के दौरान उपस्थित कार्यपालक अभियंता ने सांसद को बताया कि तटबंध जो कटाव वाले स्थल थे उन्हें चिन्हित कर कार्या कराया जा रहा तटबंध पूरी तरह सुरक्षित कही पर कोई खतरा नही है।सांसद के निरीक्षण के मौके पर बीडीओ महम्मद सज्जाद सीओ रंधीर प्रसाद,भाजपा नेता संजय सिंह, अमरनाथ सिंह, संतोष सिंह,शम्भूनाथ प्रसाद,कुंदन कुमार,मोबाइल सिंह सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
दहेज के लालच में टाल रहे थे शादी, लड़की वालों ने दूल्हे को उठवा थाने में कराई शादी
35 साल की महिला ने नाबालिग का किया यौन शोषण, पति और सास-ससुर ने दी रेप केस की धमकी
मस्जिद में पानी लेने गई थी नाबालिग, मौलवी ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार