महाराजगंज सासंद ने छपरा या सिवान से बंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग सदन में उठाई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
महराजगंज क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोकसभा के पटल पर सोमवार को बंदे
भारत ट्रेन का परिचालन छपरा अथवा सिवान जंक्शन से कराने का प्रस्ताव रखा । सांसद के प्रेस सचिव रंजन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चालू सत्र में सांसद द्वारा लोक सभा
के पटल पर छपरा अथवा सिवान से बंदे भारत ट्रेन को चलाने की मांग करते हुए नियम 377
के तहत मामला उठाया ।
उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा सदन को बताया गया कि महराजगंज संसदीय क्षेत्र सारण प्रमंडल के सिवान एवं सारण जिला में विस्तारित है । इन जिलों का उतर प्रदेश के पूर्वी भाग के कई जनपदों का सीमावर्ती क्षेत्र से लगाव है । ऐसे में उतर प्रदेश और बिहार
के आम जनता का रेल से आवागमन हेतु पूर्वोत्तर रेलवे छपरा एवं सिवान जंक्शन का सर्वाधिक उपयोग होता है । जहां आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में तेज गति से कम समय में देश के अंदर रेल से आवागमन हेतु बंदे भारत ट्रेन चलता जा रहा है । इस लिए जनहित में छपरा या सिवान से बंदे भारत ट्रेन दिल्ली , वाराणसी एवं कोलकाता के लिए चलाया जाय। रेल मंत्री का ध्यान इस मामले की ओर आकर्षित करते हुए मांग को स्वीकृति देने मांग की ।
भूमि विवाद को ले तीन पर प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के महमदा गांव के पप्पू गुप्ता के आवेदन पर मंगलवार को गांव के ही तीन लोगो
पर भूमि विवाद को लेकर धमकी देने तथा जमीन पकड़ लेने की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि इस मामले में राजेश्वर राय , रामजीत राय तथा कामेश्वर
राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
यूपी के मुजफ्फरनगर से भटका किशोर मांझी में मिला
मशरक और बनियापुर प्रखंड के विद्यालयों को मिलेगा डेस्क बेंच – विधायक
खगड़िया में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 20 पिस्तौल और 40 मैग्जीन सहित अन्य सामान बरामद
मशरक और बनियापुर प्रखंड के विद्यालयों को मिलेगा डेस्क बेंच – विधायक
बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, सीएम नीतीश की अध्यक्षता में 10 एजेंडों पर लगी मुहर
सिसवन की खबरें : सावन पूर्णिमा को लेकर मेंहदार मंदिर में लगी भीड़
मशरक और बनियापुर प्रखंड के विद्यालयों को मिलेगा डेस्क बेंच – विधायक