महाराजगंज की टीम ने बघौना को 6 रन से पराजित कर मैच जीता
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी(बिहार):
सारण जिले के मांझी थाना के महम्मदपुर गांव के मैदान में सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बघौना और महराजगंज की टीम के बीच खेला गया। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महाराजगंज की टीम ने बघौना को 6 रन से पराजित कर मैच जीत कर लिया।
टॉस जीतकर बघौना टीम के कैप्टन ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी महाराजगंज की टीम ने 7 विकेट खोकर कुल 148 रन बनाये। जिसके जवाब में खेलने उतरी बघौना की टीम 9 विकेट गंवाकर 142 रन हीं बना सकी।
मैन ऑफ द मैच सोनू कुमार व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब चंदन कुमार को दिया गया। विजेता व उप विजेता टीम के कैप्टन को मुख्य अतिथि हसनैन अंसारी, शंभू कुमार, विजय चौधरी व शिक्षक सुधाकर तिवारी ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया।
कमेंट्री असरफ खान व कैफ अली ने की। मौके पर राहुल पांडेय, बंटी कुमार, सोएब, राजीव गुप्ता, मो. कैफ, जावेद अंसारी, आनंद कुमार, इरफान, अंकित कुमार, संदीप प्रसाद, नितेश कुमार सिंह, शमशुद्दीन अंसारी, धीरज गुप्ता, जावेद अंसारी समेत मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
कृषि उपकरण एवं उनके रखरखाव को लेकर प्रसार कार्यक्रयाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
शिक्षा मंत्री का बीजेपी नेताओं ने किया पुतला दहन
बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी ने जाति आधारित गणना की किया समीक्षात्मक
यूपी के गाजीपुर में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों की करेंसी के साथ छह शातिर गिरफ्तार