महम्मदपुर में महाराणा प्रताप की पूण्यतिथि मनाई गयी
सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए हमे राष्ट्र और समाज के लिए लड़ना होगा
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए हमे राष्ट्र और समाज के लिए लड़ना होगा तब हमारे पूर्वजों के सपने पूरे होंगे l उक्त बातें सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर स्थित एक मैरेज हॉल में आयोजित महाराणा प्रताप के पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह बरौली विधायक रामप्रवेश राय ने कही l
उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप हल्दीघाटी में समाज और राष्ट्र की भलाई के लिए लड़ाई लड़ा l वे भील समुदाय, अपने सैनिक वीरों तथा निम्न वर्गीय लोगों के साथ दुख सुख बांटकर हमेशा हमेशा के लिए अपने को कुर्बान कर दिया l वहीं, जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के पद चिन्हों पर चलने के लिए हमें सामाजिक सौहार्द बनाना होगा l
हमारे इतिहास में हमारे पूर्वजों का बहुत बड़ा गर्व है कि उन्होंने राष्ट्र के लिए अपनी कुर्बानियां दी , जिसका कारण है कि उनका भारत के इतिहास में नाम दर्ज है l उन्होंने आगामी 23 जनवरी को आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि के रूप में सद्भावना दिवस समारोह में भाग लेने की अपील की l
सारण के युवा नेता युवराज सुधीर सिंह ने पुण्य तिथि समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा के सपनो को पूरा करने के लिए हमे बलिदान और त्याग, स्वार्थहीन,कर्तव्यनिष्ठ के साथ लोभ लालच को त्यागना होगा l हमे एक जुट होकर गरीबों की सेवा करते हुए ऊंच नीच का भेदभाव त्यागना होगा l
पुण्य तिथि समारोह को पूर्व एम एल सी प्रत्यासी सुनील सिंह, पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश सिंह सहित दिनेश सिंह, अरुण सिंह, व्यास सिंह, परशुराम सिंह, डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, राहुल, प्रिंस नेता सहित अन्य लोग शामिल थे l
यह भी पढ़े
सीवान में अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को पैर में गोली मार बाइक लूटी
क्या देश में राजनीतिक माहौल बदल गया है ?
पसीने बहाने में छुपा है आपका भविष्य,कैसे ?
प्रारंभिक विद्यालयों उर्दू में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित करने की मांग उठी
भगवानपुर हाट की खबरें : बंद घर से अज्ञात चोरों ने कीमती सामानों की कर ली चोरी