महाराष्ट्र हादसा: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, कई लोगों की मौत, CM देवेंद्र फडणवीस ने किया शोक व्यक्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
महाराष्ट्र के जलगांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जब ट्रेन हादसा हो गया। जिससे आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।दरअसल, पचोरा के पारधाड़े स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई।
जिसके बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर कूदना शुरू कर दिया। इस दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इससे बड़ा हादसा हो गया है। घायलों का इलाज जारी जलगांव के एसपी महेश्वर रेड्डी की जानकारी के मुताबिक, अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
साथ ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। सीपीआरओ ने दी जानकारी सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस आ रही पुष्पक एक्सप्रेस में घटना हुई है। 8 एंबुलेंस भेजी गई है।
CM फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। फिलहाल, मौके पर मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक पहुंचे हुए हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा घायलों के इलाज की तत्काल व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढ़े
दक्षिण-पूर्व एशियाई देश थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता
बिहार में टला बड़ा रेल हादसा,कैसे?
श्रीराममंदिर की पहली वर्षगांठ पर 501 दीपों से सजाया गया जोगापुर का मंदिर
हंगामेदार रही बड़हरिया पंचायत समिति की बैठक,छाया रहा बिजली का मुद्दा