महाराष्ट्र की राजनीति ‘तमाशा’ है लोकतंत्र नहीं-कपिल सिब्बल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गुरुवार को महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम को ”तमाशा” करार दिया और कहा कि ऐसा लगता है कि कानून इसकी इजाजत देता है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक घटनाक्रम “सत्ता की रोटियां” के बारे में था, न कि लोगों के बारे में।जाने-माने वकील सिब्बल की यह टिप्पणी राकांपा नेता अजित पवार और आठ अन्य को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल किए जाने के बाद सामने आई है।
NDA से मिलाया हाथ
अजित पवार ने रविवार 2 जुलाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में जबरदस्त विद्रोह कर दिया, जिससे पार्टी में विभाजन हो गया और उपमुख्यमंत्री बनने के लिए उन्होंने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना-भाजपा गठबंधन (NDA) के साथ हाथ मिला लिया।
सिब्बल ने एक ट्वीट में कहा, “महाराष्ट्र की राजनीति, यह लोकतंत्र नहीं है। यह एक ‘तमाशा’ है और कानून इसकी इजाजत देता है! यह सत्ता की रोटियों के बारे में है, लोगों के बारे में नहीं!”
आप कब राजनीति से संन्यास लेंगे?- अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को कहा कि वह राज्य का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं और साथ ही उन्होंने राकांपा प्रमुख शरद पवार पर भी कटाक्ष किया कि उन्होंने अपने 83 वर्षीय चाचा से पूछा है कि वह सक्रिय राजनीति से कब संन्यास लेंगे?युद्धरत पवार खेमों ने शक्ति प्रदर्शन के लिए मुंबई में अलग-अलग बैठकें कीं।
दोनों गुटों के सूत्रों ने बताया कि अजित पवार समूह द्वारा बुलाई गई बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 53 में से 32 विधायक शामिल हुए, जबकि शरद पवार द्वारा संबोधित सम्मेलन में 18 विधायक मौजूद थे।
दिल्ली में NCP की कार्यकारिणी की बैठक के बाद शरद पवार ने कहा- पार्टी का अध्यक्ष मैं हूं। कौंन क्या कह रहा है मुझे नहीं पता। किसी और के कुछ कहने की अहमियत नहीं। उनके दावों में कोई सच्चाई नहीं है। पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के मुद्दे पर NCP चुनाव आयोग से संपर्क करेगी। आज की बैठक से हमारा हौंसला बढ़ा है।
जब पवार से रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 82 हो या 92, उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं पार्टी को फिर से खड़ा करूंगा। अगर कोई (अजित पवार) मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।
बैठक के बाद NCP नेता पीसी चाको ने बताया कि NCP कार्यकारिणी की बैठक में नेताओं ने शरद पवार पर भरोसा जताया है। मीटिंग में 8 प्रस्ताव पास हुए हैं। सरकार में शामिल होने वाले 9 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया गया है। उधर, अजित पवार ने इस मीटिंग को गैरकानूनी बता दिया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शरद पवार से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। NCP नेता सोनिया दुहन ने बताया कि राहुल गांधी ने शरद पवार से मिलकर कहा कि कांग्रेस आपके साथ है। विपक्षी दल भी साथ खड़े हैं।
- मनसे नेता अभिजित पानसे ने शिवसेना सांसद (उद्धव गुट) संजय राउत से सामना दफ्तर में मुलाकात की। खबरें हैं कि महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बाद दोनों भाई साथ आ सकते हैं। अजित पवार की बगावत के बाद से लगातार ठाकरे सेना और एमएनएस के कार्यकर्ता इसकी मांग भी कर रहे हैं। इस मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने पोस्टर्स भी लगाए हैं।
- गुरुवार को न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए भी महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा- अजित पवार के सरकार में शामिल होने से कोई भी नाखुश नहीं है। अजित पवार के साथ आने से हमारी सरकार और मजबूत हुई है। NCP को अपने बारे में सोचे, हमें पीएम मोदी और अमित शाह का समर्थन प्राप्त है।
- शिवसेना नेता (शिंदे गुट) उदय सावंत ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- महाराष्ट्र सरकार में शामिल दल एकनाथ शिंदे के ही नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे। उद्धव ठाकरे गुट के कुछ विधायक भी हमारे संपर्क में हैं, वो जल्द ही शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं।
- अजित पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अपने समर्थक 32 विधायकों को ताज होटल भेज दिया। बताया जा रहा है कि टूट-फूट की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया है।
- बैठक में अजित पवार ने कहा- आपकी (शरद पवार की) उम्र ज्यादा हो गई है। राज्य सरकार के कर्मचारी 58 साल में, केंद्र के 60 साल में, भाजपा में 75 साल में रिटायर्ड हो जाते हैं, लेकिन आप 84 साल के हैं। अब आप आशीर्वाद दीजिए।
- यह भी पढ़े…………….
- महिला को बचाने के चक्कर में बाइक चालक हुआ घायल
- मारपीट मामले में एक गिरफ्तार
- अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मी का बाइक लूटा