भगवान शिव के आराधना का पुण्यदिन महाशिवरात्रि – आचार्य अमित तिवारी
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के शिव मंदिरों में मंगलवार को प्रातः काल से ही शिव भक्तों की भीड़ लगी रही तथा जलाभिषेक का कार्यक्रम चलता रहा एवं मेला का आयोजन होता रहा ।
अकोल्ही अनन्तनाथ धाम ,गौरीशंकर बाबा ठेपहा, सांथू -बनथु शिव मंदिर ,मुइयाँ बेलही शिव मंदिर,तीतिरा राजेन्द्र सरोवर स्थित मंदिर , हसुया, शिवपुर ,परशुराम पुर,जीरादेई ,जामा पुर,भरौली,नरेन्द्रपुर,आदि मंदिरों में जलाभिषेक किया गया ।
आचार्य अमित तिवारी ने बताया कि महाशिवरात्रि भगवान शिव के आराधना का पुण्यदिन है जो अमन चैन सुख -शांति एवं मनोवांछित फल दायक है ।उन्होंने बताया कि जो अनन्त नाथ धाम
अकोल्ही , महाभारत कालीन शिवलिंग ठेपहा एवं बेलही मुइयाँ का पूजन कर तीतिर स्तूप स्थित भगवान बुद्ध का दर्शन करता है वह उत्तम फल का भागी बनता है ।
यह भी पढ़े
सीवान दाहा नदी पर पुल निर्माण के पीलर के खुदाई के दौरान मिला पांच सौ वर्ष पुराना शिविलंग
बिहार के चौमुखी विकाश करने वाले नीतीश कुमार विकास पुरुष की श्रेणी में है : मुनेश्वर चौधरी
फ़रोग़-ए-उर्दू सेमिनार , मुशायरा एवं कार्यशाला 8 मार्च को
बिहार के चौमुखी विकाश करने वाले नीतीश कुमार विकास पुरुष की श्रेणी में है : मुरारी सिंह