रामनगर में कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी वह शास्त्री जी की जयंती मनाई गई
@ गांधी जी और शास्त्री जी के सपनो और विचारों की हत्या गंभीर चिंता का विषय
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / रामनगर कांग्रेस कमेटी की ओर से आज प्रातः 9:00 बजे कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी जी और शास्त्री जी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उक्त अवसर पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी और शास्त्री जी के विचार हमेशा उच्च और सादगी भरे रहे है आज भी पूरा विश्व गांधी जी के सत्य और अहिंसा के रास्ते को मानता है सत्य और अहिंसा के बल पर ही गांधी जी ने देश को आजाद कराया स्वराज उनका एक सपना था और हमेशा से ही सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक रहे शास्त्री जी ने देश की हालत को देखते हुए ही जय जवान जय किसान का नारा दिया था लेकिन आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के सपनों एवं विचारों की हत्या की जा रही उसी का प्रणाम है कि आज देश में कुछ ताकते सांप्रदायिक सद्भाव लगातार बिगाड़ने का काम करने के साथ ही देश के नौजवानों और किसानों को बर्बादी की कगार पर खड़ा कर दिया है निश्चित रूप से एक बहुत ही गंभीर चिंता का विषय है इस देश को गांधीजी और शास्त्री जी के विचारों को आत्मसात करने पर ही आगे बढ़ाया जा सकता है और तभी सांप्रदायिक सद्भाव आपसी भाईचारा कायम रह सकता है
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खान विपिन सिंह डॉक्टर शौकत अली डॉक्टर इनाम रजा मलिक साबिर रजा जावेद खान राजेंद्र गुप्ता इस्लाम अंसारी शिवाजी मौर्य विनोद सेठ अली जान आजम भाई निसार अहमद रोजन अंसारी भगवती प्रसाद श्रीवास्तव अजहरुद्दीन सुरेश बघेल आदि लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन सिंह एवं संचालन सतनाम सिंह ने किया