महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय सफलता के पथ पर अग्रसर है- कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय सफलता के पथ पर अग्रसर है- कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय सफलता के पथ पर अग्रसर है. सात दिसंबर को केविवि की सफलता की कड़ी में एक और अध्याय जुड़ जाएगा. राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह दीक्षांत समारोह शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव है और विवि की विरासत व मोतिहारी की शैक्षिक पहचान में एक नयी पहचान जोड़ने जा रहा है.

उक्त बातें केविवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने चाणक्य परिसर स्थित राजकुमार शुक्ल सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में कुल 433 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 40 स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा.

विश्वविद्यालय पहली बार 47 पीएचडी प्रदान करेगा.कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने इसे विश्वविद्यालय व मोतिहारी के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण बताया. इस दीक्षांत समारोह में साफा या पगडी के रंग से शैक्षणिक समूह पहचान में आ जाएंगे. केविवि प्रशासन ने इसके लिए अलग-अलग साफा के रंग निर्धारित किया है. भगवा रंग कुलपति व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए है जबकि बैंगनी रंग का पगडी डीन, विभागाध्यक्ष व कार्यकारी एवं शैक्षणिक परिषद के सदस्य के लिए है. वहीं मैरून रंग की पगड़ी पीएचडी प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए, गुलाबी स्नातक छात्रों के लिए तथा पीला रंग परास्नातक छात्रों के लिए निर्धारित किया गया है.

दीक्षांत समारोह में पुरुष छात्रों के लिए कुर्ता-पायजामा व उत्तरीय तथा महिला छात्रों के लिए लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी, लाल ब्लाउज व उत्तरीय निर्धारित किया गया है. समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह भारतीय सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगा. विशेष पोशाक हमारी परंपरा का प्रतीक है और छात्रों में गर्व का भाव पैदा करने के लिए डिज़ाइन की गयी है. तैयारियां जोरों पर हैं और सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा, ताकि यह आयोजन यादगार बन सके. मौके पर जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा, समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

उपराष्ट्रपति के सुरक्षा को तैनात होंगे 400 पुलिस अधिकारी मोतिहारी. उपराष्ट्रपति के 7 दिसंबर को मोतिहारी आगमन को ले कार्यक्रम एरिया में चप्पपे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ,पूरे शहर में जांच अभियान तेज कर दिया गया है. होटल की भी जांच की जा रही है. गुरुवार की शाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रेक्षागृह ,चरखा पार्क और हवाई अड्डा का जांच किया .एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सुरक्षा में कल 3000 जवानों की तैनाती की जाएगी जिसमें 400 पुलिस पदाधिकारी, 400 मजिस्ट्रेट , 400 चौकीदार, 400 होमगार्ड आदि के जवान तैनात रहेंगे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!