महात्मा गांधी जी ने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता संग्राम के लिए समर्पित कर दिया

महात्मा गांधी जी ने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता संग्राम के लिए समर्पित कर दिया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी रामनगर / कांग्रेस जनो ने आज नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।उक्त अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी की जंग अहिंसा के मार्ग पर चलकर जीती उन्होंने असहयोग आंदोलन दांडी यात्रा अंग्रेजों भारत छोड़ो सविनय अवज्ञा आंदोलन के जरिए पूरे देश को एकजुट किया और अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया महत्वपूर्ण यह है कि सत्य अहिंसा और आदर्शों के मार्ग पर पूरा जीवन चलते रहे उन्होंने अपने असाधारण कार्य एवं अहिंसावादी विचारों से पूरे विश्व की सोच बदल दी आजादी एवं शांति की स्थापना ही उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य था स्वतंत्रता और शांति के लिए शुरू की गई इस लड़ाई ने भारत के कई ऐतिहासिक आंदोलन को एक नई दिशा देने का कार्य किया यही कारण है कि महात्मा गांधी और भी पूरी दुनिया भर में सत्य और अहिंसा के प्रतीक माने जाते हैं उन्होंने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता संग्राम के लिए समर्पित कर दिया।

बैठक के अंत में गांधी जी के प्रिय राम धुन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम ईश्वरी अल्लाह तेरो नाम सबको सम्मति दे भगवान को गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता महात्मा गांधी अमर रहे अमर रहे का जोरदार नारा लगा रहे थे।बैठक में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतनाम सिंह, विपिन सिंह, संजय सिंह, जावेद भाई, फैयाज अहमद, हीरालाल, मुकीम अहमद, इमरान मिर्जा, इमाम खान, अजहरुदीन, मौलाना शरीफ, श्याम विश्वकर्मा, मुकीम अहमद आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया
अध्यक्षता शमशाद खान संचालन सतनाम सिंह ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!