महावीरी विजयहाता ने फिर मचाई धूम

महावीरी विजयहाता ने फिर मचाई धूम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

लोक शिक्षा समिति, बिहार प्रांत के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर, रिंग बाँध, सीतामढ़ी में आयोजित प्रांत स्तरीय गणित-विज्ञान मेला 2023 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान ने कुल 61 में से 41 पदक जीतकर विगत वर्षों की ही तरह इस वर्ष भी अपना दबदबा कायम रखा।
ज्ञात हो कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से संस्कृति बोध परियोजना के अंतर्गत पहले विभाग, पश्चात प्रांत, क्षेत्र और फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इसी क्रम में यह प्रांत स्तर की प्रतियोगिता थी जिसमें लोक शिक्षा समिति, बिहार यानि उत्तर बिहार के सभी विद्या भारती विद्यालयों की विभाग स्तर पर हुई ऐसी ही प्रतियोगिता में सफल टीमों ने सहभागिता की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन लोक शिक्षा समिति, बिहार के माननीय प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने किया, जबकि माननीय सहसचिव रामलाल सिंह एवं सभी पूर्णकालिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल प्रधानाचार्यों एवं विषय प्रमुखों की निगरानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में महावीरी विजयहाता ने विभिन्न वर्गों में इस प्रकार प्रदर्शन किया :-
विज्ञान :
प्रथम – 06
द्वितीय – 10
तृतीय – 02
गणित :
प्रथम – 05
द्वितीय – 07
तृतीय – 05
कंप्यूटर :
प्रथम – 03
द्वितीय – 02
तृतीय – 01
कुलयोग:
प्रथम – 15
द्वितीय – 18
तृतीय – 08
विज्ञान में प्रथम अश्वनी कश्यप ,मानवी, अंशु कुमारी ,आनवी कुमारी, कृष,बहन मोलिका गणित में प्रथम आराध्या श्री,विजय लक्ष्मी, रौनक कुमार, दिव्य प्रकाश, प्रियांशु तथा संगणक में सम्मानवी कुमारी, हिमांशु पाण्डेय और यश कुमार अव्वल रह।

इस प्रतियोगिता में भैया-बहनों क संरक्षक आचार्यों के रूप में वरिष्ठ आचार्यगण रामनाथ सिंह, देवानंद श्रीवास्तव, सोमेन्द्र गुप्ता तथा श्रीमती ज्योति साह की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। विद्यालय के सचिव ओमप्रकाश दुबे ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने विद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

 

प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने भी सफल भैया-बहनों एवं आचार्यों को बधाई देते हुए इसे महावीरी की परंपरा बताया एवं उपप्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने सभी भैया बहनों के कुशल प्रदर्शन पर शुभकामना ब्यक्त करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर पहुंचने की मंगल कामना की।मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि पूरे महावीरी परिवार में इस प्रदर्शन को लेकर अपार हर्ष एवं उल्लास है। इस प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाली टीमें अब क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि स. वि. मं.,रिंग बाँध, सीतामढ़ी की प्रबंधन समिति ने बेहतरीन आतिथ्य का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े

G-20 Summit 2023:दो दिन में 15 लीडर्स से मिलेंगे मोदी

डॉ0 अनिल कुमार सिंह डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित

दीदीजी फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष देव्यांश मेहरोत्रा ने वृद्धाश्रम में मनाया जन्मदिन

रघुनाथपुर के शिक्षक सुजीत कुमार का टीबीटी सम्मान समारोह में उद्घोषक के रूप में हुआ चयन

सेवा निवृत्त शिक्षक मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!