35 वें प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महावीरी विजयहाता ने रचा इतिहास

35 वें प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महावीरी विजयहाता ने रचा इतिहास

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान  (बिहार):

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के उत्तर बिहार प्रांत, लोक शिक्षा समिति के प्रायोजन में संपन्न हुई 35 वीं प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महावीरी विजयहाता के भैया-बहनों ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए जीते गए 25 पदकों के दम पर ऑवरऑल चैंपियनशिप का गौरवशाली खिताब अपने नाम किया।

सरस्वती विद्या मंदिर, सदातपुर, मुजफ्फरपुर में विगत दिनांक 27 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में दौड़-कूद-फेंक से संबंधित सभी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में महावीरी विजयहाता ने स्वर्ण पदकों की झड़ी लगा दी और कई नए रिकॉर्ड भी कायम किए।

सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने इस प्रदर्शन पर अपना हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह तथा प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने भी भैया-बहनों, मार्गदर्शक आचार्यों सुभाष झा एवं श्रीमती सरोज तिवारी तथा खेल-कूद विभाग के प्रमुख आचार्य जीऊत चक्रवर्ती एवं कुंदन कुमार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव, आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र एवं अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने की विशेष योजना बनाने पर विचार कर रहा है। ध्यातव्य है कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त करने वाले भैया-बहन अब क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

यह भी पढ़े

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए महावीरी विजयहाता सज-धज कर तैयार

ब्राह्मण समाज के प्रखंड अध्यक्ष तथा सरपंच. पंडित अजय त्रिपाठी पर हुआ जानलेवा हमला, बाल बाल बचे

अपने पितरों को मोक्ष प्रदान करने सात समंदर पार से गयाजी धाम पहुंचे विदेशी तीर्थयात्री, गयाजी में करेंगे पिंडदान का कर्मकांड।

गया स्टेशन से आरपीएफ की टीम ने एक युवक के बैग से भारी मात्रा नगदी किया बरामद। जांच में जुटी पुलिस

मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी बने सांसद प्रतिनिधि, नेताओं ने दी बधाई 

सुप्रसिद्ध कैलगढ़ महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण संपन्न

Leave a Reply

error: Content is protected !!