CBSE 10वीं की परीक्षा में महावीरी विजयहाता के छात्रों ने लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
CBSE 10वीं की परीक्षा में महावीरी विद्या मंदिर विजय हाता की छात्रा सौम्या तिवारी 97% अंक प्राप्त कर बनी टॉपर। दूसरे स्थान पर समृद्धि गर्ग ने 95.20% अंको के साथ द्वितीय स्थान पर जबकि 95% अंको के साथ आयुषी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले में विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
विषयवार गणित में अधिकतम अंक 99 रहा जबकि सामाजिक विज्ञान में 99, अंग्रेजी में 96 संस्कृत में 100, हिंदी में 100, विज्ञान में 97 तथा संगणक विषय 99 उच्चतम रहा।
छात्र/छात्राओं के इस सफलता पर विद्यालय के सचिव ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह एवं प्राचार्य शंभू शरण तिवारी ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आप जीवन के हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराकर राष्ट्र को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।
विद्यालय के संरक्षक द्वय नंदलाल खदरिया एवं सुनील दत्त शुक्ल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य मंगलदेव राय, मनोज सिंह, योगेंद्र राय, आशुतोष पांडेय, मनोज पाठक, अजीत ओझा, कुमारी मोनिका, जितेंद्र कुमार, शशि कुमार, ईश्वर कुमार, सरोज मिश्रा, प्रवीण मिश्रा एव अखिलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े
नर्सेज के बिना अधूरा है चिकित्सा जगत- शकीलुर रहमान
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परीक्षा में महावीरी विद्यालय विजयहाता के छात्रों का दबदबा
Dahaad Review: महिलाओं के प्रति अपराध की इस कहानी में विजय वर्मा की शानदार परफॉरमेंस