महावीरी विजयहाता के छात्रों ने एनईईटी (नीट)2022 की परीक्षा में मचाई धूम
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान से पास-आउट छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित इस वर्ष 2023 की एनईईटी (नीट) परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रक्षेत्र में विद्यालय का परचम शान से लहरा दिया है।
इस विद्यालय की छात्रा, पिता राजेंद्र सिंह और माता धर्मशिला देवी की लाडली पुत्री, पूजा कुमारी ने 653 अंकों के साथ ऑल इंडिया में 6132 वीं तथा ओबीसी रैंकिंग में 2148 वीं रैंकिंग प्राप्त प्राप्त की है।
इसी प्रकार भैया युवराज सिंह ने अपने पहले ही प्रयास में 96.6% अंक लाकर पिता राजीव कुमार सिंह तथा सरस्वती देवी सहित पूरे विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया। उन्हें 635 अंकों के साथ 12139 वीं रैंक मिली है।
विद्यालय की छात्रा गीतांजलि पाण्डेय ने 605 अंकों के साथ 3354वीं रैंक हासिल की। गीतांजलि पाण्डेय के पिता सच्चिदानन्द पाण्डेय महावीरी विजयहाता में कार्यरत आचार्य हैं।
वहीं बहन निशा कुमारी ने 605अंको के साथ, तथा सीवान के प्रसिद्ध चिकित्सक, डॉक्टर रामसुभग सिंह की पौत्री आरज़ू कुमारी ने 601अंकों के साथ 28061वीं रैंक हासिल की। विद्यालय के छात्र बजरंग कुमार ने 639अंक लाकर विद्यालय के मान बढ़ाया।
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान के इन छात्र-छात्राओं के द्वारा नीट की परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने पर लोक शिक्षा समिति बिहार के सचिव मुकेश नंदन, सह सचिव रामलाल सिंह, सीवान विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, प्रांत प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष डॉ रीता कुमारी , सचिव ओमप्रकाश दुबे , कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह तथा प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने इन सफल छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सभी आचार्य बंधु-भगिनी ने भी इस उपलब्धि पर बधाई एवं मंगलकामनाएँ देते हुए भावी जीवन में और सफलता का इन पूर्व छात्रों को हार्दिक आशीर्वाद दिया।
इनमें प्रभारी प्राचार्य मंगलदेव राय, योगेन्द्र राय, प्रवीण चन्द्र मिश्र, अवधेश राय, सत्येंद्र सिंह, देवानंद श्रीवास्तव, मनोज सिंह, अमन पाण्डेय, आशुतोष कुमार, दिलीप झा एवं मीडिया प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव उल्लेखनीय हैं।