महावीरी विजयहाता की संजना का एसजीएफआई में हुआ चयन

महावीरी विजयहाता की संजना का एसजीएफआई में चयन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

सीवान नगर के  विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में विगत दिनों आयोजित 35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 के अंडर-19 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली बहन संजना कुमारी का स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) में चयन हो गया है। अब वह इस आयुवर्ग के लिए केन्द्रीय खेल मंत्रालय के प्रायोजन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेगी।

इस शानदार उपलब्धि के लिए बहन संजना का पूरा गांव तथा परिवार प्रसन्न हैं। उसके पिता प्रभात कुमार सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए महावीरी विजयहाता के प्रबंधन तथा समस्त आचार्यों, खासकर क्रीड़ा आचार्यों जीऊत चक्रवर्ती तथा कुंदन कुमार के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपनी पुत्री का ही उदाहरण देते हुए कहा कि महावीरी स्कूल में बच्चों की प्रतिभा का सचमुच बहुमुखी विकास होता है।

विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष पारस‍नाथ सिंह, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, प्राचार्य शंभु शरण तिवारी तथा प्रभारी प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार ने मंगलकामनाएँ देते हुए बहन संजना को आगे बढ़ने में हर संभव सहायता देने की बात कही। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि बहन संजना कुमारी की इस उपलब्धि पर विद्यालय के छात्रों में भी अपार हर्ष है।

यह भी पढे़

नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

सिधवलिया की खबरें :  आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन महिला घायल

आधार कार्ड बनवाना शिक्षकों के लिए बना चुनौती 

जहरीली शराब पीने से कई लोगों के आंखों की रौशनी गई! एक की मौत

रघुनाथपुर : सैकड़ों झांकियो के साथ संपन्न हुआ मूररपट्टी का जुलूस

Leave a Reply

error: Content is protected !!