Breaking

प्रश्नमंच प्रतियोगिता में महावीरी विजयहाता के छात्रों ने मारी बाजी

प्रश्नमंच प्रतियोगिता में महावीरी विजयहाता के छात्रों ने मारी बाजी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के प्रांत, लोक शिक्षा समिति, बिहार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले प्रांतीय संस्कृति महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रश्नमंचों में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता के छात्रों ने इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर, सीतामढ़ी में गत दिनांक 7-8 सितंबर को आयोजित किया गया।

तरुण वर्ग में श्रेया कुमारी, साक्षी कुमारी तथा श्वेता कुमारी की टीम पहले स्थान पर रही।
कथा-कथन प्रतियोगिता में वैभव दुबे ने सबको पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आशु-भाषण प्रतियोगिता में आरुषि द्विवेदी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

अंग्रेज़ी प्रश्नमंच किशोर वर्ग में सौम्या तिवारी, अदिति पाठक तथा श्रेयांश राज की टीम ने कड़ा संघर्ष करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बाल वर्ग में कीर्तिबाला दुबे, अनुराग सिंह तथा प्राची कुमारी की टीम चतुर्थ स्थान पर रही।
संस्कृत प्रश्नमंच (बाल वर्ग) में अनीस कुमार, समन्वी कुमारी तथा सौम्या श्रेणु की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि किशोर वर्ग में भारती कुमारी, खुशबू कुमारी तथा मनीष कुमार की टीम तृतीय स्थान पर रही।

संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच में बाल वर्ग में श्रुति कुमारी, सपना कुमारी तथा हर्षित कुमार की टीम ने तृतीय, जबकि किशोर वर्ग में उज्ज्वल मिश्र, अंशल तिवारी तथा पुलकित कुमार की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने इन विजेताओं तथा इनके मार्गदर्शक आचार्यों सुनील कुमार सिंह, प्रवीण चन्द्र मिश्र, योगेन्द्र राय, दिलीप कुमार झा, सरोज मिश्र, श्रीमती अर्चना सिंह को साभार बधाई दी। विद्यालय इन विजेताओं के माता-पिता को भी सम्मानित करने पर विचार कर रहा है।

इस प्रतियोगिता में प्रथम तथा द्वितीय स्थान पाने वाली टीमें अक्तूबर माह में क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव में भाग लेने के लिए मधुपुर (झारखंड) जाएँगी। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह संस्कृति महोत्सव कोविड के कारण पिछले दो सालों से आयोजित नहीं हो पा रहा था। इस कारण भी यह खास आयोजन बन गया है।

यह भी पढ़े

रोटी बैंक के सदस्यों ने कराया 300 जरुरतमंदों को भोजन

नगर पंचायत चुनाव को लेकर गठित कोषांगों के प्रभारियों की हुई बैठक

बड़हरिया में युवराज मैरिज हॉल और फैमिली रेस्टोरेंट का किया गया उद्घाटन

पी.के.की पार्टी का कैसा होगा स्‍वरूप, खुला राज

सम्मान से सराहे गए जीवन को संवारनेवाले सृजनहार

Leave a Reply

error: Content is protected !!