महावीरी विजयहाता में श्रद्धापूर्वक मनाई गई महेंद्र बाबू की जन्मजयंती

महावीरी विजयहाता में श्रद्धापूर्वक मनाई गई महेंद्र बाबू की जन्मजयंती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता के विशाल वंदना सभागार में इसके संस्थापक प्रधानाचार्य स्मृतिशेष महेन्द्र कुमार जी की जन्मजयंती पूरी श्रद्धा से गरिमापूर्वक मनाई गई। विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु-भगिनी, कर्मचारी आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

 

दीपप्रज्ज्वलन तथा पुष्पार्चन से शुरु इस कार्यक्रम में महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने महेंद्र बाबू के साथ बिताए हुए पलों को याद करते हुए उन्हें एक करुणामय तपस्वी बताया। उन्होंने कहा कि महेंद्र बाबू का सारा जीवन समाज एवं शिक्षा को समर्पित था।

विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे ने भी महेंद्र बाबू को याद करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति कहीं नहीं जाते। वे अपने आदर्शों एवं विचारों के रूप में हमारे दिलों में सदैव जीवित रहेंगे। कोषाध्यक्ष पारस‍नाथ सिंह ने भी उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनसे जुड़े कई संस्मरण साझा किए।

उन्होंने महेंद्र बाबू को समर्पण एवं त्याग की प्रतिमूर्ति बताया। समिति के कई सदस्यों के अलावा महेंद्र बाबू के परिवार के सदस्य तथा कुछ अभिभावकों की भी इस अवसर पर उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि संगीताचार्य मुरली मनोहर मिश्र द्वारा प्रस्तुत भजनों से सज्जित अत्यंत भावपूर्ण माहौल में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार, योगेन्द्र राय, डॉ संतोष सिंह, जयशंकर पांडेय, सरोज मिश्र, ओमप्रकाश सिंह, श्रीमती अनीता आचार्या, श्रीमती माधवी लता, श्रीमती सरिता कुमारी, सुश्री सुमन एवं सुश्री अंकिता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

यह भी पढ़े

अस्पताल में भ्रष्टचार उजागर करने पर प्रभारी ने पत्रकार समेत 4 पर दर्ज कराई प्राथमिकी

 सीवान की खबरें : टीबी की बीमारी से बचाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई

सुरभि राज को मारी गई थी 6-7 गोली पर चैंबर में नहीं मिले खून के निशान

चैत्र नवरात्र इस बार आठ दिन का होगा

साइकिल और पोशाक के लिए 75% की अनिवार्यता खत्म!

जस्टिस वर्मा का मुद्दा का काफी संवेदनशील: सभापति

देश के लोगों को शांतिपूर्वक माहौल और खुली हवा की सांस क्रांतिकारी वीरों की शहादत की बदौलत मिली : सुमन सैनी

Leave a Reply

error: Content is protected !!