श्रद्धा पूर्वक आयोजित हुआ महेन्द्र जयन्ती समारोह
श्रीनारद मीडिया, छपरा(बिहार):
भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के अग्रज बाबु महेन्द्र प्रसाद की जयन्ती शनिवार को महेन्द्र मन्दिर के प्रांगण में मनायी गयी. सुबह 9 बजे सर्वधर्म प्रार्थना एवं माल्यार्पण तथा पुष्पांजली का कार्यक्रम हुआ.
सर्वधर्म प्रार्थना में पंडित सुनील कुमार मिश्रा एवं गंगोत्री प्रसाद ने गीता पाठ, राजू सिंह ने गुरु ग्रन्थ साहब, अधिवक्ता मंजूर अहमद ने पवित्र कुरान के आयात तथा सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने तथागत के उपदेशों को पढा.
दक्ष निरंजन श्रीवास्तव ने स्वलिखित महेन्द्र स्तुति का पाठ किया. माल्यार्पण करने वालों में मुख्य रूप से जेपी सेनानी सियाराम सिंह, एडवोकेट मनोज कुमार वर्मा, अमृत प्रियदर्शी, ज्योतिष पाण्डेय, रूपेशा नन्दन सहाय, अजय कुमार, प्रतिमा कुमारी शामिल थे.
दोपहर में भारतीय स्टेट बैंक के एडीबी ब्रांच में महेन्द्र बाबु के फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली किया गया. मौके पर मिष्टान्न वितरण कर प्रसन्न्ता का इज़हार किया गया. ट्रस्टी सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
यह भी पढ़े
जिला अध्यक्ष के चुनाव लोकतांत्रिक तरीको से होगा सम्पन्न : आनंद किशोर सिंह
जीनत अमान को प्रपोज करने वाले थे देव आनंद, लेकिन किसी दूसरे की बांहों में देखकर टूट गया था दिल
उर्दू जर्नलिस्ट अशरफ अस्थानवी के निधन पर शोक सभा आयोजित