महुआरी गांव महावीरी मेला शांतिपूर्ण संपन्न
श्रीनारद मीडिया,सुभाष शर्मा, सिववान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध महावीर मेला महुआरी गांव का शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया । मेले के नेतृत्व करता लाइसेंस धारी विजय यादव ने बताया कि पिछले साल के तरह इस साल भी युवाओं ने पारंपरिक लाठी, डंडा लेकर हाथी घोड़ा के साथ महुवारी काली मंदिर से आखडा लेकर निकले और महुआरी बिचला टोला होते हुए उखई फील्ड में पहुंच गए।
उधर उखई गांव का भी आंखड़ा पहुंच गया और दोनों आंखाड़ा के लोग शांतिपूर्ण रूप से अपना कलाकारी दिखाएं। मौके पर राजद नेता रविंद्र उर्फ गब्बर यादव, राजकिशोर कुशवाहा, पूर्व मुखिया प्रमोद यादव, शिवजीत शाह, पैक्क्ष अध्यक्ष अवध किशोर यादव, कन्हैया सिंह, उपेंद्र राम, कृष्णा चौहान, अवधेश शर्मा, छोटू बैठा, उपेंद्र यादव आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मेला के उद्घाटन करता रविंदर उर्फ गब्बर यादव ने कलाकारी दिखाने वाले को कप भी प्रदान किया,उसके बाद मेला को शांति से समापन करा दिया गया।
यह भी पढ़े
सीवान रामनगर निवासी शिवजी तिवारी की हुई नृशंस हत्या।
अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित
चांदनी सिंह बनी जदयू श्रम एवम तकनीकी प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष
गरीबों के लिए वरदान है आयुष्मान भारत योजना: उपेन्द्र
विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.
राष्ट्रपति जी ने वर्चुअली आयुष्मान भवः अभियान और आयुष्मान भवः पोर्टल लॉन्च किया,क्यों?
भारत सरकार ने ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ शुरू की है,क्यों?
जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश*
अभियान चला सभी लंबित नीलाम पत्र वादों को करें निष्पादित- डीएम