पोषण जन आंदोलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं को शनिवार की दोपहर को सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ काजल किरण ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने पोषण जन आंदोलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र दिया।
इनमें बड़हरिया की आंगनबाड़ी सेविका प्रिया कुमारी, सेविका उर्मिला कुमारी, सेविका सरिता कुमारी,सेविका शाहिना परवीन,सेविका अख्तरी खातून, सेविका रंजना कुमारी,सेविका नीलम कुमारी,सेविका सुमित्रा देवी,सेविका सुधा कुमारी, बबीता देवी, मलका प्रवीण,
मालती देवी, आरती देवी, खुशबू कुमारी, सविता देवी, शारदा देवी आदि सेविकाओं को सीडीपीओ काजल किरण ने प्रशस्ति पत्र का वितरण कर सम्मानित किया। इस मौके पर सीडीपीओ काजल किरण व सीडीपीओ कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
कनिष्क हवाई जहाज समुद्र में कैसे दफन हो गई?
खनुआ नाला पर सभी तरह के अतिक्रमण एवं अवरोध को सात दिनों के अंदर हटाएं: डीएम
पुलिस चाहे कुछ भी कर ले, मैं शराब की तस्करी कभी नहीं छोडूंगा-तस्कर
डीडीसी ने नलकूपों की मरम्मति एवम जीणोंद्धार के दिए निदेश
शोभा की वस्तु बनकर रह गया नल जल का टंकी
सीवान के कई महावीरी मेले विगत कुछ दिनों में तीन की हत्या,क्यों?
खतरे ग्लोबल हैं तो उससे निपटने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिए-PM मोदी
आधा दर्जन बड़ी आईटी कंपनियों की बिहार में दिलचस्पी, निवेश करने को हैं तैयार; पटना आया ज्यादा पसंद