साइबर ठगों के निशाने पर मेल आईडी:कांटेक्ट नंबर निकाल कर रहे हैं ठगी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
साइबर ठग आए दिन ठगी को नया नया तरीका अपना रहे हैं, मोबाइल फोन हैक करने की बात सामने आती रहती है लेकिन, अब फोन के साथ मोबाइल में लगाई हुई मेल आईडी भी हैक हो रही है। इसके बाद हैकर उस व्यक्ति के कॉन्टेक्ट निकालकर उनसे रुपए मांगते हैं। इससे बचने के लिए लोगों को मोबाइल फोन में लगी मेल आईडी का पासवर्ड काफी मजबूत रखना चाहिए। यदि ऐसा हो जाए तो तुरन्त एक्सपर्ट या साइबर थाना टीम से संपर्क किया जा सकता है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो हैक करने वाले किसी भी मोबाइल नंबर को सेव करके उसको ट्रूकॉलर एप में डालते हैं। जहां उसका मोबाइल नंबर के साथ ही मेल अकाउंट भी शो हो जाता है। इस मेल को हैक करते हैं और उसके सभी कॉन्टेक्ट निकाल लेते हैं।
उस व्यक्ति की फोटो लगाकर नया वाट्सअप बनाकर मेल से निकाले गए कॉन्टेक्ट के नंबर सेव करके सभी को एक साथ मैसेज भेजे जाते हैं। हॉस्पिटल में हूं, एक्सीडेंट हो गया है, या बिमारी ऐसा कुछ कहकर अर्जेंट पैसों की जरूरत बताते है, ऐसे में परिचित बिना जांच पड़ताल किए ऑनलाइन ट्रांजक्शन कर देते है। इसका पता तब चलता है कि लोग असली व्यक्ति को फोन करके समस्या के बारे में पूछते हैं।
सतर्क रहने की महसूस
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि लोग ऑनलाइन ठगी व हैकिंग से बचने के लिए विशेष सतर्कता रखें। इसके लिए अपने मेल अकाउंट व वाट्सएप पर टू स्टेप वेरिफिकेशन लगाकर रखें। जिससे यदि किसी अन्य मोबाइल में खोला जाता है, तो वह कोड मांगेगा। जिसकी सूचना मेल, मोबाइल नंबर, वाट्सअप पर आएगी। बिना कोड के दूसरी जगह खोल नहीं पाएगा। इसके अलावा मेल पर स्ट्रांग पासवर्ड लगाए। इसी तरह फेसबुक प्रोफाइल को लॉक रखें। उसका पासवर्ड भी स्ट्रॉन्ग लगाना चाहिए।
यह भी पढ़े
भोजपुर में फर्जी प्रमाण-पत्र दिखाकर नौकरी करने वाले पर बड़ी कार्रवाई
झारखण्ड के मुख्य अभियंता के मैरवा के लेभरी स्थित मकान में ईडी ने की छापेमारी
भाषा ने भूगोल व इतिहास को बदल दिया- प्रो. प्रमोद कुमार सिंह।
पुलिस पदाधिकारी पहुंचे स्कूल, स्कूली बच्चों के बीच किया विचारों का साझा
रघुनाथपुर : बहु के मौत के मामले में अभियुक्त बनाए जाने की बात सुनकर सास ने तोड़ा दम