मीरगंज थाना अंतर्गत लाइन बाजार में हुई घटना के मुख्य अभियुक्त एवं अन्य 15 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

मीरगंज थाना अंतर्गत लाइन बाजार में हुई घटना के मुख्य अभियुक्त एवं अन्य 15 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

 

गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना अंतर्गत दिनांक 31.07.23 को साम करीब 08:00 बजे लाईन बाजार में 15-16 साल के कुछ नाबालिग लड़कों के द्वारा आपस में झड़प कर लिया गया था। जिस संदर्भ में मीरगंज थाना कांड सं० धारा147/148/149/341/323/332/307/353/337/153(ए)/295 (ए)/427/298 भा०द०वि० एवं 297/23थान दिनांक 01.08.2023 -66(बी) आई०टी० एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में पता चला कि सदाम अली पिता सुल्तान मियाँ सा० लाईन बाजार थानाथान मीरगंज द्वारा एक विडियो इंस्टाग्राम पर वायरल किया गया था जिस पर कुछ लोगो द्वारा आपत्ति जताई गई थी इसके पश्चात दोनो पक्ष में झड़प हुई थी तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के माध्यम से विडियो वायरल करने वाला मुख्य अभियुक्त सदाम अली एवं अन्य 15 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
छापामारी दल में शामिल सदस्य:-

1. श्री अनुराग कुमार, अनु०पु०पदा० हथुआ 2. पु०नि० ललन कुमार, मीरगंज अंचल 3. पु०अ०नि० विशाल आनंद, थानाध्यक्ष मीरगंज थाना 4. पु०अ०नि० अनील कुमार, मीरगंज थाना 5. पु०अ०नि० नेयाज अहमद, मीरगंज थाना 6. पु०अ०नि० आशीष कुमार, मीरगंज थाना 7. पु०अ०नि० प्रवीण कुमार, मीरगंज थाना 8. चौ0 2/6 ओमप्रकाश कुमार यादव, मीरगंज थाना 9. चौ० 2/9 प्रतोष मांझी, मीरगंज थाना

यह भी पढ़े

 कटिहार में तीहरे हत्‍याकांड से हड़कंप, अपराधियों ने मां सहित 2 बच्चों की गला रेतकर की हत्या

गया में कुख्यात अपराधी सोनू गिरफ्तार:टॉप 10 की सूची में था शामिल, बाइक लूटने के दौरान पब्लिक ने दबोचा

पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुधवार से मशरक प्रखंड में फिर शुरू हुई जातीय जनगणना

मशरक के अलग-अलग इलाकों में सेविकाओं ने चलाया स्तनपान जागरूकता अभियान

शोक संवेदना : पैक्स अध्यक्ष प्रकाश सिंह के निधन पर सांसद राजीव प्रताप रुढ़ीमर्माहत

Leave a Reply

error: Content is protected !!