मुर्गी फार्म संचालक हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, कैमूर पुलिस ने छपरा से दबोचा

मुर्गी फार्म संचालक हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, कैमूर पुलिस ने छपरा से दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के कैमूर जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के भड़ेड़िया गांव में बीते 21 मार्च को हुए मुर्गी फार्म संचालक की हत्या मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त को छपरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त दुर्गावती थाना क्षेत्र के अकोड़ी मेला गांव निवासी सोनू यादव बताया जा रहा है.

21 मार्च को हुई थी हत्या: वहीं, घटना को लेकर बीते एक अप्रैल को कैमूर पुलिस अधिक्षक ललित मोहन शर्मा ने रामगढ़ थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या मामले की पूरी जानकारी दी थी. एसपी ने बताया था कि बीते 21 मार्च को रामगढ़ थाना क्षेत्र के भड़ेरीया गांव में एक मुर्गी फार्म संचालक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी.

उक्त मामले में मोहनिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की. वहीं, हत्या में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गयामादक पदार्थ का कारोबार करता था मृतक:उन्होंने कहा था कि मृतक व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ का कारोबार किया जा रहा था. इसी को लेकर लेनदेन के मामले में उसकी हत्या की गई. उक्त मामले में एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त दुर्गावती थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी शिव शंकर राम के पुत्र रवि शेखर राणा उर्फ लालू है. हत्या में कुल 5 लोग शामिल थे.

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.”बीते 21 मार्च को रामगढ़ थाना क्षेत्र के भड़ेड़िया गांव में मुर्गी फार्म पर सो रहे संचालक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी सोनू यादव को छपरा से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को रामगढ़ रेफरल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय हिरासत में भेज दिया गया है. उमेश कुमार, रामगढ़ थानाध्यक्ष

यह भी पढ़े

एक ही पार्टी को 5 बार वोट डालने का वीडियो वायरल,सच या झूठ?

खाने से पहले व बाद में बाहर से आने के बाद, बिमार व्यक्ति से मिलने के बाद हाथ अवश्य धोयें!

क्या हंसना आपके लिए जरूरी है?

सलमान खान को मिला शो का पहला कंटेस्टेंट, इस पॉपुलर एक्ट्रेस की बेटी के नाम पर लगी मुहर?

हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग के आदेश पर रोक लगाई, राज्य विश्वविद्यालयों के खाते फ्रीज़ नहीं होंगे

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!