माझी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
रविवार को माझी पुलिस ने बलिया मोड़ से वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है ।जिसके पास से बड़ी मात्रा में फ्रूटी शराब बरामद किया गया है । वहीं उपयोग में लाई गई बाइक जप्त कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर एकमा थाना क्षेत्र के भोरहो पूर् निवासी परशुराम भारती का पुत्र नीरज कुमार भारती बताया गया है । बताया जाता है कि बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रहा था। तभी यूपी के तरफ से बाइक सवार अपने सब्जी के बोरी लादकर जा रहा था । तभी पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोकना चाहा लेकिन वह पुलिस को देखकर बाइक तेज कर दिया। तभी पहले से तैयार पुलिस ने उसे लपक कर पकड़ लिया। पहले तो उसने कुछ भी होने से इंकार कर दिया लेकिन थाने लाकर जब सब्जी के बोरी का तलाशी लिया गया तो सब के सब भौचक्का रह जाए ।बोरी से एक के बाद एक फ्रूटी शराब का कार्टून निकलने लगा। शराब तस्कर पुलिस को झांसा देकर सब्जी का व्यापारी बन कर सब्जी के बोरी में शराब छुपाकर तस्करी करता था। लक डाउन में बेकारी दूर करने के लिए यह धंधा कर पैसा कमाना चाहता था। जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े
शिक्षक और भाजपा नेता ने पेड़-पौधे लगाने पर दिया जोर
भाजपा नेता ने पौधे लगाकर मनाया पर्यावरण दिवस
*वाराणसी में बनेगा पहला पशु शवदाह गृह, तीन माह में बनकर होगा तैयार*
बिना टहनी काटे आम के पेड़ पर चार मंजिला घर बना है,कैसे?
देश के शैक्षिक संगठन पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में खास भूमिका निभा सकते हैं,कैसे?