माझी पुलिस ने बलिया मोड़ से शराब सहित एक बोलेरो के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के माझी पुलिस ने बलिया मोड़ से मंगलवार को शराब सहित एक बोलेरो जप्त किया है। वही शराब तस्करी मामले में चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई । थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली यूपी से शराब का खेप आ रहा है ।
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर बलिया मोड़ पर सघन जांच किया जाने लगा ।तभी यूपी के तरफ से एक बोलेरो तेज गति से आते दिखाई पड़ी। गाड़ी रोक कर जब चेक किया गया तो गाड़ी खाली पाई गई। लेकिन जब बारीकी से देखा गया तो गाड़ी के बॉडी में तक विशेष तहखाना बनाकर 46 लीटर फ्रूटी शराब छुपा कर रखा गया था जो बनारस से बेगूसराय ले जाया जा रहा था ।
गिरफ्तार लोगों में बेगूसराय के खंझापुर पुर निवासी गोलू महतो का पुत्र रामकुमार वर्मा , चंद्र देव ठाकुर का पुत्र विद्यानंद ठाकुर, एवं सुनील रजक का पुत्र विवेक कुमार शामिल है।
जबकि छापेमारी दल में एसआई ओमप्रकाश सिंह, कपिल देव राम पीएसआई शशि रंजन, मिथुन कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे। माझी थाना में नई शराब उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े
हबीबपुर ने कुशीनगर को 35 रन से हराकर विनर कप पर जमाया कब्जा
आशारानी लाल की पुस्तक ‘यादों की गठरी’आत्मकथात्मक संस्मरणात्मक है–राजेश पाण्डेय.
टीकाकरण को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक