मांझी की खबरें : शराब से लदी एक कार तथा एक स्कूटी जब्त कर लिया
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚मांझी‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मांझी थाना पुलिस ने बलिया मोड़ से शराब से लदी एक कार तथा एक स्कूटी जब्त कर लिया। इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस ने तस्करों के पास से 23 हजार रुपये नगद तथा 6 मोबाइल भी जब्त किया। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रहा है इसी दौरान यूपी की तरफ से एक कार आ रही थी।कार को रोक कर जांच किया गया तो उसके अंदर विभिन्न प्रकार का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।बरामद शराब की मात्रा 38.910 लीटर बताई जाती है। इसी दौरान एक यूपी से आ रही स्कूटी को रोककर जांच की गई तो उसके अंदर से 16.200 लीटर शराब जब्त की गई। गिरफ्तार तस्करों व चालको में नयागांव के कुंदन कुमार वैशाली जिले के हाजीपुर थाना क्षेत्र के नवीन कुमार एवम बलराम कुमार तथा भगवानपुर थाना क्षेत्र के नीरज कुमार शामिल हैं। इस मामले में नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया। वाहन जांच के दौरान पुअनि जयराम सिंह के अलावा बड़ी संख्या में जिला शस्त्र बल के जवान शामिल थे।
दुकान में आग लगने से करीब एक लाख का समान जल कर राख
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚मांझी‚ सारण (बिहार)
रविवार की रात स्थानीय बलिया मोड़ के समीप दो गुमटी नुमा दुकान में आग लगने से करीब एक लाख का समान जल कर राख हो गया। बताया जाता है कि दुकान दार शाम में दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार की सुबह पता चला कि दोनों गुमटी जल कर राख हो चुका है। हालांकि आग लगने का कारण स्पस्ट नही हो सका है। मिली जानकारी के अनुसार एक गुमटी में पाइप आदि समान रखा गया था जबकि दूसरे में डिब्बे में रखकर पेट्रोल बेचा जा रहा रहा था। दोनों दुकानदार दुर्गा पुर निवासी क्रमशः भोला चौहान एवं कन्हैया पंडित है। दोनों काफी गरीब परिवार से आते है। यह गुमटी ही उनकी आमदनी का जरिया था।
महिला दिवस पर प्रखंड के अलग अलग स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚मांझी‚ सारण (बिहार)
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रखंड के अलग अलग स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। मांझी पीएचसी मे महिलाओं को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण को लेकर महिलाओं की पीएचसी पर भारी भीड़ लगी रही। चिकित्सा प्रभारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि कुल 500 महिलाओं को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन संख्या बढ़ने के कारण सात बजे तक समय बढ़ा दिया गया है। आदर्श मध्य विद्यालय द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसको बीडीओ नील कमल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उधर मांझी कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि में महिलाओं का योगदान, उद्यमिता, समानता एवं सशक्तिकरण विषय पर आधारित कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी तथा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डॉ एके सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न हिस्सों से 60 महिलाओं ने भाग लिया। केवीके के अनुभवी कीट वैज्ञानिक डॉ सुरेंद्र कुमार ने महिला दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में महिला की भागीदारी को और मजबूत करने के लिए उन्हें तकनीकी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
डॉ तनुजा ने कहा कि महिलाएं विभिन्न तरीकों से घर- परिवार के साथ- साथ अपने आप को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकती हैं। उन्होंने पोषण वाटिका, वर्मी कम्पोस्ट, मशरूम उत्पादन एवं घर में हीं रसायन रहित खेती करने के ऊपर जोर दिया। वहीं महिलाओं को पोषण वाटिका व लम्बवत खेती का मॉडल दिखाने के साथ हीं विभिन्न प्रत्यक्षण इकाईयो का भ्रमण कराया गया।
डॉ सौरभ नें महिलाओं से विभिन्न प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन इकाईयों से जुड़कर आमदनी को दुरुस्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उपस्थित महिलाओं को लौकी, ककड़ी, मिर्ची, बैंगन, टमाटर, अजवाइन, पथ्थर-चट्टा आदि के पौधे भी उपलब्ध कराये गए। वहीं डॉ विजय कुमार ने उनके उपयोग एवं लगाने की विधि की जानकारी दी।
यह भी पढ़े
चीन के रवैये में क्यों आया सकारात्मक बदलाव?
हमारा जन्म ही होता है सनातन धर्म की रक्षा के लिए,सम्वर्धन के लिए-अजय सिंह
रवि रंजन और कुमार सत्यम को नेहरू युवा केंद्र के महानिदेशक प्रतिनिधि बनने पर बधाई- कौशलेंद्र प्रताप
झारखंड में बहू ने डायन के आरोप में सास की टांगी से की हत्या.