खरीदाहा कोल्ड स्टोरेज के समीप बड़ा हादसा टला
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाहा कोल्ड स्टोरेज के समीप उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब मुजफ्फरपुर से पत्नी का परीक्षा दिलवाकर वापस लौट रहे भेल्दी थाना क्षेत्र के गोछी छपरा गांव निवासी हरेंद्र तिवारी के पुत्र आकाश कुमार तिवारी के साथ हथियार से लैस अपराधियों ने बाइक व आभूषण लूटने का प्रयास किया।
बदमाश इस घटना को अंजाम देते तब तक सोनहो के तरफ से एक कार में सवार लोग उनकी सहायता के लिए रुक कर चिल्लाने लगे।इसके बाद दंपती के द्वारा डायल 112 पर फोन किया गया जिसके बाद तत्काल डायल 112 की टीम भी सूचना के 10 मिनट के भीतर ही घटनास्थल पर पहुंच गई।
उसके पहले राहगीरों और दंपति के मनोबल को देख बदमाश मौके से भागने लगे। इस दौरान उनका एक बाइक भी घटनास्थल पड़ रह गया, जाते-जाते आकाश तिवारी के बाइक की केवल चाबी लेकर भागने में सफल रहे। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष संदीप कुमार को दिया।
जिसके बाद वह दलबल के साथ मौके पर पहुंच छापेमारी कर करीब 15 घंटे के भीतर ही इस घटना का सफल खुलासा किया। सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस भेल्दी और मकेर से सात अपराधियों की गिरफ्तारी की है वहीं पुलिस ने मोटरसाइकिल का चाबी भी बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : चैनपुर और मेंहदार में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ उदघाटन
क्या कोरोना से ज्यादा खतरनाक है मंकीपॉक्स?
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलेगा विशेष अभियान
क्या एक राष्ट्र एक चुनाव से अर्थव्यस्था को लाभ होगा?
रघुनाथपुर में एकमात्र सार्वजनिक शौचालय का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन