बेतिया में बड़ा हादसा, 15 टीचरों से भरी नाव पटजीरवा घाट पर पलटी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में टीचर सवार हुए हैं। टीचरों से भरी नाव पलट गई है। बताया जा रहा है कि 15 टीचर नाव से दियारा जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। टीचरों से भरी नाव नदी में पलट गई, जिससे यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बैरिया के पटजीरवा घाट पर यह हादसा हुआ है। गनीमत यह है कि सभी टीचरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
सुरक्षित निकाले गए टीचर ने बताया एक महिला टीचर को अभी भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है।हादसे का शिकार हुए टीचरों ने बताया कि अब अटेंडेंस बनाना अनिवार्य हो गया है। इस वजह से बेतिया के जिला मुख्यालय से रोजाना ये टीचर दियारा के विभिन्न स्कूलों में रोजना जाते हैं। बैरिया के पटजीरवा घाट पर एक नाव में जैसे ही 15 टीचरों से भरी नाव रवाना होती है तभी सामने से आ रही दूसरी नाव से टकरा जाती है। इस वजह से टीचरों से भरी नाव नदी में पलट गई।नदी में नाव के पलटते ही सभी टीचर हादसे का शिकार हो गए। तभी घाट पर मौजूद गांव के दूसरे लोग हल्ला मचाने लगे, जिसके बाद आसपास के लोग नदी में गए और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
हादसके बाद घाट पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। टीचरों का कहना है कि इतना बड़ा हादसा हो गया, लेकिन प्रशासन की ओर से उनकी खैर खबर लेने कोई नहीं आया। उनका कहना है कि टीचरों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाने के लिए कई तरह के सुरक्षा मापदंड तय किए गए हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं दिखता है। टीचर अपने बूते ही स्कूल पहुंचते हैं।इससे पहले बैरिया थाना क्षेत्र के सरेया मन में 14 फरवरी को नाव पलटने से एक बड़ा हादसा हुआ था।
इस हादसे में तीन बच्चियों और एक किशोरी समेत पांच लोग डूब गए थे। एक महिला और दो बच्चियों को बचा लिया गया, लेकिन एक बच्ची और एक किशोरी की मौत हो गई। मरने वालों में बलुआ रमपुरवा वार्ड-7 के शंभूचौधरी की पुत्री लालचुन्नी कुमारी (19) और छोटन मुखिया की पुत्री खुशबूकुमारी (11) शामिल हैं।
यह भी पढ़े
नेपाल में गिद्धों की संख्या में 22% की वृद्धि
सिविल सर्जन की अध्यक्षता में शहरी यूपीएचसी महादेवा में आयोजित हुई समीक्षा बैठक
स्कूल में पढ़ाते समय अचानक बेहोश हुए शिक्षक,हार्ट अटैक से हुई मौत
हम विदेश नीति में दखल नहीं दे सकते है- सुप्रीम कोर्ट
लालू के शासनकाल में जेल जाना सपना था- मंगल पांडेय
पेरिस पैरालिंपिक की सफलता दिव्यांग खेल को नई ऊंचाई पर ले जायेगी: डॉ. शिवाजी कुमार
भारत एवं UAE के बीच चार समझौतों पर हुआ हस्ताक्षर