कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा नदी में पलटी नाव, 12 लोग थे सवार, कई लापता

कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा नदी में पलटी नाव, 12 लोग थे सवार, कई लापता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

कटिहार जिला के मनिहारी के दिलारपुर पंचायत के हटकोला गांव से लगभग 12 किसानों को दियारा लेकर जा रही नाव रविवार को गंगा-कोसी की धार में अचानक डूब गई. इस दुर्घटना में कुछ लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया., लेकिन अभी भी कुछ लोग लापता हैं. मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है और लापता लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है. वहीं, लापता लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई है.पीड़ित ने सुनाई आपबीती नाव पर सवार भद्दो परिहार बचकर निकलने में सफल रहे. इस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि नाव में एक बड़ा छेद था, जिससे पानी तेजी से रिसकर अंदर आ रहा था. इस वजह से नाव अचानक डूब गई.

 

हम में से कुछ लोग किसी तरह ग्रामीणों की मदद से नदी के किनारे पहुंच गए, लेकिन दिलारपुर की लवली कुमारी, पिता मुनमुन मंडल, और नेहा कुमारी, पिता भीम मंडल अब भी लापता हैं. अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ ने लापता होने की पुष्टि की है. लापता लोगों की अभी तलाश की जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.

 

घटनास्थल पर पहुंचे कई अधिकारी स्थानीय विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे हैं और लापता लोगों की खोजबीन एसडीआरएफ की टीम कर रही है. मौके पर प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे हुए हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, डीएसपी मनोज कुमार, सीओ निहारिका समेत कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

 

प्रशासन की टीम घटना को लेकर लोगों से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच कर रही है. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बात कह रही है.

यह भी पढ़े

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक दिल्ली से गिरफ्तार, कहा- ‘लॉरेंस बिश्नोई से…’

रोहतास में 200 पुलिस की रेड, करोड़ों की हेरोइन, हथियारों का मिला जखीरा, 22 साल का लड़का निकला मास्टरमाइंड

अगर CM योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो…’, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को आया धमकी भरा मैसेज!

छपरा मुफस्सिल थानान्तर्गत वाटर पार्क के समीप हुये हत्या काण्ड का पर्दाफास, 04 अभियुक्त गिरफ्तार

व्यवसायी से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाले को पुलिस ने धरा, नेपाल से चला रहा था नेटवर्क

शराब के साथ महिला गिरफ्तार…झड़प के बाद फरार

बिहार का वांटेड अपराधी देवरिया से गिरफ्तार, कई वारदातों को दिया है अंजाम

Leave a Reply

error: Content is protected !!