Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में बड़ी कार्रवाई, 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई - श्रीनारद मीडिया

महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में बड़ी कार्रवाई, 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई

महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में बड़ी कार्रवाई, 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

महाकुंभ अद्भुत संगम आध्यात्मिकता,रहस्यवाद और अद्वितीय संत परंपराओं का जीवंत प्रमाण है,जहां आस्था और चमत्कारों का अद्भुत मेल देखने को मिल रहा है।सनातन धर्म की शक्ति और जीवनशैली से प्रभावित होकर दुनिया भर के लोग भारतीय संस्कृति की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

महाकुम्भ की जहां एक तरफ पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है तो वहीं दूसरी ओर ऐसे तत्व भी है‌ जो सोशल मीडिया के जरिए फर्जी वीडियो और भ्रामक खबरें पोस्ट कर महाकुंभ को
बदनाम करने में लगे हैं।पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती बरत रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस सोशल मीडिया पर 24X7 पैनी नजर रख रही है।इसी क्रम में पुलिस ने अब तक 54 ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है,जो फर्जी और भ्रामक पोस्ट के जरिए अफवाह फैलाने का काम कर रहे थे।

 

दो प्रमुख भ्रामक वीडियो पोस्ट करने पर हुई कार्रवाई

13 फरवरी को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान दो वीडियो को पुलिस ने विशेष संज्ञान में लिया।वीडियो महाकुंभ से जोड़कर भ्रामक रूप से प्रस्तुत किया गया था।इसमें मिस्र के अग्निकांड को महाकुंभ में लगी आग बताते हुए पोस्ट किया गया था।

यह वीडियो मिस्र में वर्ष 2020 में हुई एक तेल पाइप लाइन दुर्घटना का था,जिसे यह कहकर प्रसारित किया गया कि महाकुंभ बस स्टैंड में आग लगी, 40-50 गाड़ियां जलकर राख हो गईं।इस अफवाह को फैलाने वाले सात सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कुंभ मेला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।वहीं दूसरे वीडियो में पटना की घटना को महाकुंभ से जोड़ा गया।

यह वीडियो बिहार में एक फिल्म प्रमोशन इवेंट के दौरान हुई अव्यवस्था का था,जिसे महाकुंभ से जोड़कर यह अफवाह फैलाई गई कि कुंभ में राष्ट्रवादी लोगों ने आर्मी जवानों पर चप्पलें फेंकी।इसके लिए 15 सोशल मीडिया अकाउंट को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

मिस्र की घटना को महाकुंभ से जोड़ने वाले इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हुई कार्रवाई

1- India With Congress (@UWCforYouth) एक्स (ट्विटर)

2- Harindra Kumar Rao (@kumar.harindra.rao) इंस्टाग्राम
3- Anil Patel (@_1_4_3_anil_patel) इंस्टाग्राम
4- Vishal Babu (@a.v.r_rider_0) इंस्टाग्राम
5- Nemi Chand (@nemichand.kumawat.2022) इंस्टाग्राम
6- Sifa Bhadoriya (@bhadoriya6285) इंस्टाग्राम
7- Hello prayagraj (@Hello_Prayagraj) यू-ट्यूब

पटना की घटना को महाकुंभ का बताने वाले इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हुई कार्रवाई

1- Inderjeet Barak (@inderjeetbarak) एक्स (ट्विटर)
2- SUNIL (@sunil1997_) एक्स (ट्विटर)
3- Nihal Shaikh @mr_nihal_sheikh एक्स (ट्विटर)
4- Dimpi (@Dimpi77806999) एक्स (ट्विटर)
5- Sat Sewa (@lalitjawla76) एक्स (ट्विटर)
6- Sandesh Vatak News (@Sandeshvataksv) एक्स (ट्विटर)
7- lokesh meena (@LOKESHMEEN46402) एक्स (ट्विटर)
8- राज सिंह चौधरी @RajSingh_Jakhar एक्स (ट्विटर)
9- Yunus Alam (Facebook account)
10- Aminuddin Siddiqui (Facebook account)
11- अरविंद सिंह यादव अहीरवाल (Facebook account)
12- Shivam Kumar Kushwaha (Facebook account)
13- Jain Renu (Facebook account)
14- Amit Kumar II (Facebook account)
15- मेहत्तर एक योद्धा बलिया (Facebook account)

इससे पहले भी हो चुकी है फेक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई

बता दें कि बीते एक माह में महाकुऊ को बदनाम करने वाले विभिन्न प्रकार के भ्रामक पोस्ट और वीडियो वायरल किए गए, जिनमें से प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।

13 जनवरी 2025 : एक ट्विटर अकाउंट ने फायर सर्विस की मॉक ड्रिल का वीडियो पोस्ट कर इसे वास्तविक आग की घटना बताया।
02 फरवरी 2025 : नेपाल के पुराने वीडियो को महाकुम्भ की भगदड़ का वीडियो बताकर पोस्ट करने पर सात अकाउंट पर कार्रवाई।
07 फरवरी 2025 : संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ को भगदड़ के रूप में दिखाने वाले एक फेसबुक अकाउंट पर एफआईआर।
09 फरवरी 2025 : झारखंड के धनबाद की घटना को महाकुम्भ से जोड़ने वाले 14 ट्विटर अकाउंट के विरुद्ध मुकदमा।
12 फरवरी 2025 : वर्ष 2021 में गाजीपुर में मिले शवों की तस्वीरों को महाकुम्भ से जोड़ने वाले सात अकाउंट पर कार्रवाई।

महाकुंभ के लिए पुलिस ने अपनाई है विशेष रणनीति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने साइबर पेट्रोलिंग की व्यापक रणनीति तैयार की है। इसके अंतर्गत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी की जा रही है।साथ ही भ्रामक पोस्ट की त्वरित पहचान करके उसका खंडन करना,अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस इस काम में सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स का भी सहयोग ले रही है।डीजीपी प्रशांत कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि करें।अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि महाकुम्भ मेले की पवित्रता बनी रहे।

यह भी पढ़े

महराजगंज : नई नवेली दुल्हन लाखों के जेवर लेकर हुई फुर्र

पीएम मोदी व ट्रंप के बीच हुई सबसे बड़ी न्यूक्लियर डील

सीवान नगर के प्रख्यात उद्यमी रुपेश कुमार के विवाह के 25वें वर्षगांठ पर नंदू मिश्रा के भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु

पीएम मोदी शक्तिशाली देश के साथ एक नया फॉर्मूला सेट किये

सिर्फ लूटते हैं फर्जी ट्रैवल एजेंट, एजेंसी और वेबसाइट : डा. सत्यवान सौरभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!