बिहार-झारखंड से साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 31 सिम कार्ड और 11 मोबाइल फोन बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गोड्डा जिला पुलिस द्वारा साइबर अपराध के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई है. गोड्डा पुलिस ने बिहार-झारखंड के चार जिलों से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मौके पर गिरफ्तार अपराधियों के पास से 31 सिम कार्ड, 11 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं.पुलिस के मुताबिक, साइबर अपराध से जुड़े एक इंटर स्टेट गिरोह का खुलासा करते हुए कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो सीधे तौर पर साइबर अपराध से जुड़े हैं.
ये अपराधी लोगों को फर्जी डॉक्यूमेंट के माध्यम से सिम कार्ड उपलब्ध करवाते थे. गिरफ्तार अपराधी दुमका, भागलपुर, बांका और गोड्डा जिले के रहने वाले हैं.इस मामले में एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए बनाए गए प्रतिबिम्ब एप के जरिए साइबर अपराध में संलिप्त लोगों को ट्रेस किया गया.
इसके लिए प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव, नगर थाना प्रभारी दिनेश, महली के अन्य पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई.इस दौरान पहले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. इनके पासे मिले सिम कार्ड के जरिए और निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
अपराधियों के पास से 31 सिम कार्ड, 11 मोबाइल, छह डेबिट कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बादल कुमार, जगदीशपुर भागलपुर, रोहित कुमार रजौन बांका, रौशन मंडल, रामगढ़ दुमका, गोड्डा के डाहुवा के चंदन मंडल और अभिषेक मंडल को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़े
घर जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के लिए पटना किया गया रेफर
खेल सप्ताह 2 से 9 जनवरी के सफल आयोजन हेतु शारीरिक एवं कम्प्यूटर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण।
जेड ए इस्लामिया पी जी कॉलेज सीवान में कम्बल वितरण किया गया
हसनपुरवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
सिधवलिया की खबरें : सीएम की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं