बिजली के शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के चांदबड़वा गांव में गांव में बिजली आपूर्ति के लिए लगाए ट्रांसफार्मर में सॉर्ट सर्किट से आग लग गई जहां आग ने देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि कि आग लगने पर बिजली विभाग के जेई को फोन की गयी पर दर्जनों बार फोन करने पर नहीं उठाने पर सीओ मशरक को सूचना दी गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि जेई कभी भी फोन नहीं उठाते हैं। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तों बड़ी घटना घट सकती थी। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के ट्रांसफॉर्मर से कई महीनों से तेल टपक रहा था, बार बार बिजली विभाग को शिकायत दर्ज कराया गया था मगर कोई ध्यान नहीं दे रहा था।
थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में निकाला गया फ्लैग मार्च
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
लोकसभा चुनाव में मतगणना के दिन या बाद में इलाके में शाति व्यवस्था के लिए मशरक थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह और मशरक थानाध्यक्ष धनंजय राय दल बल के साथ शामिल रहें। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकल महावीर चौक, स्टेशन रोड, मुन्नी मोड़, डाक-बंगला चौंक, बहरौली, देवरिया समेत अन्य गांवों से गुजरा। डीएसपी अमरनाथ ने बताया कि जिले से मिले आदेश के आलोक में मतगणना के बाद विजय जूलूस निकालने पर रोक रहेंगी। यदि गांवों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधी दिखती है तो थाना पुलिस को सूचना दे।
मशरक की खबरें : अचानक आई तेज आंधी से क्षति , पेड़ गिरने से आवागमन बाधित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक में मंगलवार की दोपहर आई तेज आंधी से इलाक़े में जबरदस्त क्षति हुई। वहीं तेज आंधी के साथ मामूली बारिश से मौसम में उमस बढ़ गई। मशरक सहाजितपुर मुख्य पथ पर बेन छपरा चौराहे के पास महादलित टोले में विशालकाय पीपल का पेड़ गिर पड़ा। नीचे बैठ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। वन विभाग की टीम पहुंच पेड़ हटाने में जुट गई। वहीं बाजार क्षेत्र में आधा दर्जन दुकानों के करकट उखड़ गए।
यह भी पढ़े
हथियार के बल अपराधियो ने अपहर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नौ लाख रुपया लुटा
मैं सीवान हूँ……सुनिए मेरी लोकतंत्र के पथ पर सफर की कहानी
सिसवन की खबरें : मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल
ग्रामीणों की सुविधा के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा की हुई शुरुआत
जिले में कालाजार मरीजों की संख्या मात्र 63, लेकिन बचाव ही इसका मुख्य उपाय