एक नजर की प्रमुख खबरें : नवयुग टनल का नाम बदलकर डॉ. मनमोहन सिंह टनल रखा जाना चाहिए- सीएम उमर अब्दुल्ला
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
* जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर काजीगुंड को बनिहाल से जोड़ने वाली नवयुग सुरंग को दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को समर्पित किया जाना चाहिए।
सीएम ने कहा कि सिंह के कार्यकाल के दौरान श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का बनाने का काम शुरू किया गया था. आज जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी 5 घंटे के अंदर तय की जाती है, जो उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व का प्रत्यक्ष परिणाम है।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन, कैंसर से थे पीड़ित; 2002 में मिला था नोबेल शांति पुरस्कार मिला
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया। वो अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति थे। कार्टर 1977 में आर फोर्ड को हराकर राष्ट्रपति बने थे। वो डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।
2018 बैच के आईपीएस अमित रंजन बने नए एसपी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
सीतामढ़ी | जिले के नए एसपी के रूप में 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित रंजन को प्रतिनियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। इससे पहले अमित रंजन अररिया के सीटी एसपी के रूप में कार्यरत थे। ये पूर्व में पटना सिटी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके कड़े प्रशासनिक अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए उन्हें जिले के एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी मनोज कुमार तिवारी को प्रोन्नति मिलने के बाद अब पटना के अपराध अनुसंधान विभाग का एसपी बनाया गया है। उनके स्थान पर अमित रंजन को तैनात किया गया है।
5 सदस्यीय छात्र प्रतिनिधिमंडल के साथ सांसद पप्पू यादव मुख्य सचिव से मिले
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
70वीं BPSC परीक्षा में हुई अनियमितताओं, छात्रों पर लाठी चार्ज और छात्रों की मांगों को लेकर 5 सदस्यीय छात्र प्रतिनिधिमंडल के साथ सांसद पप्पू यादव जी आज बिहार के मुख्य सचिव से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान छात्रों ने परीक्षा में हुई अनियमितताओं के सारे तथ्य और अपनी चिंताएं उन्होंने मुख्य सचिव महोदय के समक्ष प्रस्तुत कीं। उन्होंने छात्रों की बात को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सांसद महोदय ने कहा हम सभी छात्रों के साथ खड़े हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। इस मुद्दे पर जल्द से जल्द न्यायसंगत कदम उठाने की उम्मीद है।
‘केजरीवाल ने आपको काम चलाऊ मुख्यमंत्री बनाया, यह मेरा भी अपमान’, LG ने लिखी CM आतिशी को चिट्ठी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है।
एलजी सक्सेना ने केजरीवाल के काम चलाऊ मुख्यमंत्री वाले बयान को आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया है।
उन्होंने कहा कि यह न केवल आतिशी का अपमान है बल्कि राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में उनका भी अपमान है।
यह भी पढ़ें
आपराधिक घटना पर रोक के लिए रोको-टोको अभियान की शुरुआत
2024 रहा बड़े बदलावों का वर्ष,कैसे?
खगड़िया : आरपीएफ ने एक नाबालिग का किया रेस्क्यू
महाकुंभ मेला 2025 से कैसे 45 दिन में बदल जाएगी अर्थव्यवस्था?
भारतमाला प्रोजेक्ट कैंप पर फायरिंग करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद
जमीन विवाद में पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, एसआई गंभीर रूप से घायल
अवनीश के जिला जज की परीक्षा पास कर गांव आने पर हुआ भव्य स्वागत
बिहार के राज्यपाल से मिले बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई
बिहार में भूमि सुधार उप-समाहर्ता मैत्री सिंह हुई निलंबित