प्रमुख खबरें : बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस के लिए आज का दिन सफलताओं भर रहा, जहां पुलिस ने एक और 50000 रुपए का कुख्यात इनामी बदमाश शिवलोचन राय उर्फ लुस्की को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं बेगूसराय जेल में बंद अपराधी के द्वारा दो नशे कारोबारी की हत्या करवाने से पहले ही दो कुख्यात बदमाश को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पहली सफलता बेगूसराय पुलिस को मिली जब जिला का कुख्यात बदमाश और 50 हजार रुपए का इनामी शिवलोचन राय उर्फ लुस्की को बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
पटना सिटी में दिनदहाड़े युवक की हत्या, इस पॉश इलाके में अपराधियों ने मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना सिटी में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हत्या अगमकुआं थाना क्षेत्र के अमरनाथ मंदिर के पीछे आदर्श कॉलोनी में हुई है। घटना के बाद इलाके में हर काम पहुंच गया आसपास के लोगों की भीड़ लग गई इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। पुलिस स्मृति युवक के जान पहचान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि हत्या किसने और किस कारण से की इसकी जांच की जा रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की पहचान की जा रही है जल्द ही पुलिस अपराधियों को पकड़ लेगी।
बच्चों को लेकर महिला फरार, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के गोपालपुर टोला देउरवा गांव में एक विवाहिता अपने बेटे और बेटी के साथ गायब हो गई है. मामले में ससुर ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के गोपालपुर टोला देउरवा गांव निवासी बैजनाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि मेरी पुत्र वधु रंभा देवी अपने पुत्र चंदन एवं पुत्री संजना के साथ भोरे आई हुई थी, लेकिन लौट कर वापस घर नहीं आई. काफी खोजने के बाद जब तीनों को पता नहीं चला, तो थक हार कर स्थानीय थाने प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय का किया घेराव
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बक्सर में सोमवार को भीम आर्मी के कई कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा और भीम आर्मी का झंडा लेकर SP कार्यालय पहुंचे। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। मौके पर सदर डीएसपी और पुलिस पदाधिकारी पहुंचे। उनको समझा बुझाकर शांत करने के बाद भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष एसपी से मिलकर आवेदन सौंप करवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े
सीतामढ़ी में पुलिस का एक्शन, तीन अपराधी गिरफ्तार तो दो हुए फरार, कट्टा, कारतूस, गांजा भी जब्त
डायबिटीज मरीजों की बढ़ती संख्या में प्रदूषण एक कारण हो सकता है,क्यों?
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की मस्तिष्काघात से इलाज के दौरान मौत
दीपावली का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनायें : जिलाधिकारी
दामोदरपुर रामलीला का ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव ने किया शुभारंभ
सिसवन की खबरें : घायल युवक के मौत पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम