प्रमुख खबरें : बैखौफ अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से 22 लाख रुपए से अधिक के जेवर लूट लिए
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाने के कुटिया घाट पर गुरुवार की दोपहर बैखौफ अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से 22 लाख रुपए से अधिक के जेवर लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाजार में दहशत फैलाने के लिए हथियार लहराते हुए यूपी की तरफ भाग गए। दो बाइक से आए पांच अपराधियों ने दुकान से एक किलो सोना, 40 किग्रा चांदी के जेवर व 15 हजार रुपए नगद लूटपाट की।
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि विजयीपुर थाने के कोढ़वलिया गांव के मनु वर्मा कुटिया घाट पर एक प्राइवेट सीएसपी व मनु ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी वे अपनी दुकान में बैठकर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने वहां धावा बोलकर घटना को अंजाम दिया।
डीएम ने ग्रामीण कार्य विकास विभाग के एसडीओ पर दिया एफआइआर के आदेश
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
गोपालगंज-ग्रामीण कार्य विकास विभाग के एसडीओ पर एफआइआर के आदेश. चुनाव कार्य से गायब रहने पर डीएम ने दिये आदेश. समीर कुमार सिंह हैं ग्रामीण कार्य विकास विभाग-1 के एसडीओ. विधि-व्यवस्था कोषांग में की गयी थी तैनाती.
हाईकोर्ट ने विधायक प्रेमशंकर को 4 सप्ताह में लिखित जबाब देने का दिया आदेश
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
गोपालगंज – बैकुंठपुर विधायक प्रेमशंकर यादव का निर्वाचन मामला ,पटना हाईकोर्ट में पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी के केश में आज हुई सुनवाई ,विधायक प्रेमशंकर को 4 सप्ताह में लिखित जबाब देने का आदेश ,
नामांकन के दौरान एक प्रत्याशी को थावे पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
गोपालगंज – थावे प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के दौरान एक प्रत्याशी को थावे पुलिस ने किया गिरफ्तार। धतीवना पंचायत के वार्ड नंबर 6 से वार्ड सदस्य के पद पर नामांकन करने आया था निवर्तमान वार्ड सदस्य उमेश प्रसाद। नलजल योजना में गबन का है आरोप।
बेऊर जेल के 1500 कैदी मुलाकाती की मांग पर धरना पर बैठे
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
पटना-बेऊर जेल के 1500 कैदी मुलाकाती की मांग पर धरना पर बैठे और प्रशासन को मांग माननी पड़ी।
जेल के कैदियों को अपने परिजनों से मिले डेढ़ साल से ज्यादा हो गए, लेकिन लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी उन्हें अपने परिजनों से नहीं मिलने दिया जा रहा था। कैदी अवसाद के शिकार हो रहे थे।
वाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के जूनियर डॉक्टर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
भागलपुर – जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के जूनियर डॉक्टर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताली डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा को बाधित कर दिया है. इन डॉक्टरों की मांग है कि इनका वेतन वृद्धि की आ जाए. इन डॉक्टरों का कहना है कि यह लोग सीनियर डॉक्टरों के जितना काम करते हैं, लेकिन इन्हें कम वेतन दिया जाता है.
सड़क दुर्घटना में बिहार के एक महिला सहित तीन लोगों की मौत
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
गोपालगंज।यूपी- बिहार की सीमा पर स्थित तरेया सुजान थाने के एनएच 28 के पास गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में बिहार के एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतका सिवान जिले के तरवारा थाने के बहादुरपुर उसरी गांव के जितेंद्र मिश्र की पत्नी अर्चना मिश्रा थी। जबकि कुशीनगर जिले के विशुनपुर थाने के घोघमलवा गांव के सौदागर का बेटा रजाक व तरेया सुजान थाने के परसौनी के जगदीश खरबार का बेटा मुन्ना खरबार की भी इस हादसे में मौत हो गई। घायलों में सारण जिले के सिरसिया गांव के रविशंकर श्रीवास्तव सहित चार लोग शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह सभी यात्री यूपी के तमकुहीराज से गोपालगंज की ओर कमांडर जीप से आ रहे थे। गाड़ी जैसे ही एनएच 28 लतवा चट्टी बाजार के पास पहुंची कि पीछे से आ रहे एक ट्रक का अगला चक्का फट गया जिसे ट्रक अनियंत्रित होकर कमांडर जीप से टकरा गया।
यह भी पढ़े
सदर प्रखंड के नैनी पंचायत से नीलू देवी ने मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया
निर्वतमान सरपंच ने पूजा-अर्चना के बाद भरा नामांकन का पर्चा
भगवानपुर हाट की खबरें : पंचायत चुनाव में 344अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा