बिहार की प्रमुख खबरें :  35 लीटर शराब जब्त, तीन तस्कर समेत चार गिरफ्तार

बिहार की प्रमुख खबरें :  35 लीटर शराब जब्त, तीन तस्कर समेत चार गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

 

दिघवारा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 135 लीटर देसी शराब जब्‍त की। धोखाधड़ी के केस वांटेट समेत चार शराब तस्‍करों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि शीतलपुर पुरानी बाजार से 15 लीटर देसी शराब के साथ शीतलपुर पुरानी बाजार निवासी महादेव नट, शीतलपुर बाजार बस्ती जलाल ढ़ाला के समीप से दस लीटर देसी शराब के साथ बस्तीजलाल निवासी अजीत कुमार राय तथा सैदपुर गांव से 110 लीटर देसी शराब के साथ संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनके अलावा जमीन मामले में धोखाधड़ी को ले दर्ज दिघवारा थाना कांड संख्या 356/ 22 में वांछित सैदपुर निवासी सुकेश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया।

 

आरा: प्रापर्टी डीलर का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगा सड़क जाम की

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

आरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर रतनपुर-सनदियां गांव स्थित पुल के समीप से सोमवार की सुबह एक प्रापर्टी डीलर का शव बरामद किया गया। मृतक 55 वर्षीय विष्णु शंकर सिंह आरा टाउन थाना क्षेत्र के बलबतरा गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान हित नारायण सिंह के पुत्र थे। वे पेशे से प्रापर्टी डीलर थे। मृतक के गर्दन एवं सिर में जख्म के निशान पाए गए है। इससे गुस्‍साए लोगों ने आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर आगजनी कर बवाल काटा। ढाई घंटे तक मार्च बाधित रहा, जिससे लोगों को खास दिक्‍कत हुई।

 

शराब तस्कर को दी उम्रकैद की सजा, तीन लाख का जुर्माना भी लगाया

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

समस्तीपुर : व्यवहार न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायाधीश संजय कुमार द्वितीय ने सोमवार को शराब के अवैध कारोबार से संबंधित मामले की सुनवाई की। न्यायाधीश ने शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी महेंद्र साह के पुत्र शंकर साह को दोषी करार करते हुए धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

 

ऑटो रिक्शा पलटने से शिक्षिका सहित आधा दर्जन बच्चे घायल

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

पटना के जहानाबाद स्थित हुलासगंज स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पटना-गया मुख्य मार्ग पर हुलासगंज बाजार से पूर्व अभिराम शर्मा एण्ड संस पेट्रोल पंप के समीप एक प्राईवेट स्कूल की ऑटो पलट गई। ऑटो पर सवार एक शिक्षिका सहित आधा दर्जन बच्चे जख्मी हो गए।दुर्घटना के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और ऑटो को सीधा किया। ऑटो रिक्शा में दबे बच्चों को निकाला गया। इस दौरान कुछ बच्चे सड़क किनारे गिरे थे। सभी घायल बच्चों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

 

दो बच्चों की गर्दन मरोड़कर नदी में फेंका, एक की मिली लाश

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

मधुबनी के घोंघरडीहा थाना क्षेत्र के किश्मीपट्टी-निर्मली पथ पर भुतही बलान नदी पर बने खापा पुल पर सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक कार से महिला-पुरुष निर्मली की ओर से आये। उनके साथ करीब 4 साल की बच्ची और छह साल का एक लड़का था। प्रत्याक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले दोनों ने नशा किया और उसके बाद दोनों बच्चों की गर्दन मरोड़कर नदी में फेंक दिया।एक व्यक्ति ने ये सब देखकर शोर मचाया, तब आसपास खेतों में काम कर रहे लोग जुटे और एक बच्चे को निकाला। हालांकि, उसकी मौत हो चुकी थी। बच्ची की लाश बह गई। लोगों ने दोनों महिला पुरुष को पकड़कर खूब पीटा और पुलिस को सूचित कर उन्हें सौंप दिया।

 

सारण में सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक गंभीर

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बिंद बहुआरा गांव में हुई चाकूबाजी की घटना में दो सगे भाई घायल हो गए। घायल युवक की पहचान बिंद बहुआरा गांव निवासी उमेश कुमार सिंह के पुत्र विपुल कुमार सिंह एवं मयंक कुमार के रूप में की गई। दोनों को इलाज के लिए मढ़ौरा रेफरल अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद विपुल कुमार सिंह को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।इस मामले में घायलों की माता आशा देवी की शिकायत पर मढ़ौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित उसी गांव के अनिल पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।

 

जेल में बंदी की मौत पर बवाल, लोगों ने पुलिस पर किया हमला

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

सहरसा में शराब तस्करी में पकड़े गये एक बंदी की जेल में मौत हो गयी। सोमवार को शव जैसे ही उसके गांव पहुंचा, ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने पतरघट पुलिस पर हमला बोल दिया। ओपी में जमकर तोड़फोड़ हुई। ग्रामीणों का कहना था कि गिरफ्तारी के बाद चौबनिया मुसहरी के दिलीप सादा की स्थानीय पुलिस ने बुरी तरह पिटाई की थी। जेल में इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गयी। दिलीप सादा की गिरफ्तारी सात जुलाई को पांच लीटर देसी शराब के साथ की गयी थी।

 

स्कूल में क्लासमेट की पिटाई से किशोर की मौत

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित मध्य सह उच्च विद्यालय में सोमवार को कक्षा सात के दो छात्र के बीच मारपीट में एक छात्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वजन और ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने आरोपित छात्र और उसकी मां को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

 

गहने साफ करने के नाम पर महिला को लगाया लाखों का चूना

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

भागलपुर के सुल्तागंज में गहने साफ करने के नाम पर महिला को ठगने का मामला सामने आया है।पीड़िता ने बताया कि दो युवक बाइक पर आए थे। उन्होंने कहा कि वे बाबा रामदेव के पंतजलि में काम करते हैं। पंतजलि से बने केमिकल से गहने साफ करने से उसकी चमक कभी नहीं आएगी। ऐसा कहकर दोनों युवकों ने महिला से सभी जेवरात निकलवा लिया।

 

घर से बुलाकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

पूर्वी चंपारण जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के महुआवा निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य जीतू भगत की नृशंस हत्या सोमवार की सुबह घर से बुलाकर कर दी गई। हत्यारों ने जीतू की हत्या के बाद शव को बगल के गांव कुड़िया के पास स्थित एक तालाब में फेंक दिया और भाग निकले। घटना से नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 को कुड़िया बाजार के पास शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया।

 

बाढ़ प्रभावित गांव में पेड़ पर आशियाना बना रहे लोग

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

Bhagalpur पिछले 10 वर्षों से सबौर के रजंदगीपुर पंचायत में बगडेर बगीचे में रहने वाले 150 से भी अधिक लोग बाढ़ की त्रासदी झेलते आ रहे हैं। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बाढ़ की आहट से ही बगडेर के लोग सहम गए हैं। जिंदगी बचाने के लिए वे अभी से तैयारी में जुट गए हैं। कुछ लोग पेड़ पर आसियाना बना रहे हैं तो कुछ नाव की मरम्मत।

 

बागमती नदी में डूबने से दो किशोरियों की मौत

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

मुजफ्फरपुर। कटरा थाना क्षेत्र में बागमती नदी में स्नान के दौरान दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई है। उनकी पहचान धनौर निवासी शत्रुध्न महतो की पुत्री सोना कुमारी (14) एवं उमेश मंडल की पुत्री काजल कुमारी (12) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों किशोरियां बागमती नदी किनारे बाबा धनेश्वर महादेव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने पहुंची थी। इसी क्रम में स्नान के दौरान उक्त दोनों किशोरियां डूब गईं। दोनों के शव की तलाश जारी है।

 

भोजपुर में ठेकेदार के पिता की धारदार हथियार से मारकर हत्या

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव में रविवार की देर रात एक ठेकेदार के पिता की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह गांव की गली से शव बरामद किया गया। मृतक 70 वर्षीय हरि नारायण सिंह सेदहां गांव के निवासी थे। गर्दन के पिछले भाग में धारदार हथियार से हमले का निशान पाया गया है। मृतक के एक पुत्र मनोज सिंह झारखंड में पेशे से ठेकेदार हैं। हत्या का ठोस कारण अभी पता नहीं चल सका है।

 

कटिहार में गंगा जल भरने के दौरान डूबने से चार की मौत

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

बिहार के कटिहार जिले में सावन की पहली सोमवारी के दिन बड़ी घटना हो गई। जिले के काढ़ागोला गंगा घाट पर स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से तीन किशोर सहित चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी के शवों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि सभी खेरिया गांव से सावन की पहली सोमवारी पर जल भरने पहुंचे थे। इसी क्रम में छह लोग गंगा में डूब गए। दो को स्थानीय लोगों क मदद से सुरक्षित निकाला गया, जबकि चार की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 14 से 18 वर्ष के बीच है।

 

CM नीतीश की अध्यक्षता में महागठबंधन के विधायक दल की बैठक आज

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

विधानमंडल के मॉनसून सत्र को ध्यान में रखकर सोमवार को महागठबंधन विधायक दल की बैठक विधामसभा के सेंट्रल हाल में होगी। बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी। पूरी खबर पढ़ें

 

आरा में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत, अस्पताल में हंगामा

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

आरl सदर अस्पताल आरा परिसर स्थित प्रसूति वार्ड में रविवार की देर रात प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। इस दौरान आक्रोशित स्वजनों ने महिला सह प्रसूति वार्ड में हंगामा शुरू कर दिया। वार्ड में तोड़फोड़ की गई। बाद में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के द्वारा स्वजनों को किसी तरह शांत कराया गया। मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मृतका 20 वर्षीया आयशा खातून टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला निवासी मो. इमरान की पत्नी थी ।

 

सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में भक्तों की लगी कतार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

हर-हर महादेव, जय शिव शंकर.. भगवान शिव का प्रिय मास सावन चार जुलाई से आरंभ हो गया है। आज सावन की पहली सोमवारी है। 19 वर्षों बाद पुरुषोत्तम मास होने के कारण इस वर्ष महादेव की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों को 59 दिनों का समय मिलेगा सावन मास की पहली सोमवारी को लेकर शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। लोग अपने घरों से लेकर शिव मंदिरों में भगवान शिव का रूद्राभिषेक, जलाभिषेक, पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं सोमवारी पर शिव भक्त अपने आराध्य को गंगाजल, दूध, दही आदि का अभिषेक कर रहे हैं। शहर के मंदिरों को सोमवारी को लेकर सजाया जा गया है। शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन लगी है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : सुल्तानपुर वाली काली माता मंदिर का मनाया गया चौथा स्थापना दिवस

3 लूट कांड का उदभेदन 6 कुख्यात अपराधी 3 हथियार और 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

रुपए का अंतर्राष्ट्रीयकरण भारत के आर्थिक एवं रणनीतिक हितों को कैसे प्रभावित करता है?

मांझी की खबरें : शराब लदा  पिकअप जब्‍त

फ्री मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!