पटना की प्रमुख खबरें :  पुलिस ने यूपी के 6 शातिर महिला चोरों को रंगे हाथ दबोचा 

पटना की प्रमुख खबरें :  पुलिस ने यूपी के 6 शातिर महिला चोरों को रंगे हाथ दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क, पटना (बिहार):

बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन राजधानी में असानी से अपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने यूपी से बिहार आई चोरनियों की टोली को दबोचा है। पुलिस ने 6 शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया है।दरअसल, यह मामला पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा कि, एलसीटी घाट यज्ञ स्थल पर पीड़ित महिला पुजा करने गई थी।

जहां भीड़ की आड़ में सात आठ महिलाओं ने उसे घेर लिया। वहीं एक महिला ने पीड़ित महिला के गले से सोने की मंगलसुत्र जिसकी कीमत एक लाख साठ हजार बताया जा रहा काट लिया वहीं इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस ने उन महिलाओं को घेर उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की मंगलसूत्र बरामद कर उसे लौटा दिया।

सभी गिरफ्तार महिलाएं यूपी की हैं और एक दुसरे से परिचीत है पीड़ित महिला का कहना है कि, सभी महिलाये चोरो का टोली का सदस्य है, जो अचानक जान बुझ कर उसके साथ भीड़ पैदा करते हुए उसके सोने का मंगलसुत्र काट लिया। जिसमें सभी महिलायों की सहभागिता थी। वहीं साक्षियों के समक्ष पुलिस के द्वारा महिला की बरामद मंगलसुत्र जब्त सूची बनाकर जब्त किया गया तथा उक्त सभी छः महिलायों को गिरफ्तार किया गया है।

 

रेल पुलिस ने चोरी मामले में दंपती को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क, पटना (बिहार):

पटना रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चोरी के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों मिलकर रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटना का अंजाम देते थे। दो दिन पहले एक महिला के साथ राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटना हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर दोनों की पहचान की। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है।

 

लखीसराय में बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, पटना में युवक की हत्या से थर्राया बिहार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क, पटना (बिहार):

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इस बीच राजधानी पटना में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. वहीं, लखीसराय में बदमाशों ने एक युवक पर ताबतोड़ गोलियां बरसाईं. वहीं, पुलिस ने प्रदेश की राजधानी पटना में आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे 2 टॉप टेन नामजद अपराधी को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.

 

बिहार पँचायत उपचुनाव के लिए 20 दिसंबर नामांकन तक वापसी की अंतिम तिथि

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क, पटना (बिहार):

पँचायत उप चुनाव से संबंधित सूचना का प्रकाशन आठ दिसंबर को होगा। 9 से 15 दिसंबर तक नामांकन करा सकेंगे। इसके लिए पूर्वाह्न 11:00 बजे से शाम 4 बजे तक का निर्धारित है। 16 से 18 दिसंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 दिसंबर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि होगी। उसी दिन प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा और उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा।
बिहार पँचायत उपचुनाव में सर्वाधिक 126 पद सिवान जिला में रिक्त हैं। पटना में 113 और सारण में 90 पद खाली पड़े हुए हैं। शिवहर जिला में सबसे कम 7 पद रिक्त हैं। अरवल व किशनगंज में 9-9, जबकि सुपौल जिला में 15 सीटों पर मतदान होना है।

यह भी पढ़े

कर्ज से परेशान पति ने कर दी पत्नी की हत्या, फिर बेटियों पर किया धारदार हथियार से हमला

बिहार में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर JDU नेता को मारी गोली, हालत गंभीर

मोतिहारी में दो कुख्यात अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, कई मामलों का हुआ उद्भेदन 

बिहार के फरार IPS आदित्य कुमार  पटना कोर्ट में  किया सरेंडर

विश्व मृदा दिवस पर किसानों के बीच वितरित हुआ मृदा स्वास्थ्य कार्ड

Leave a Reply

error: Content is protected !!