Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
 यूपी की प्रमुख खबरें : राष्‍ट्रपति ने त्रिवेणी संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई - श्रीनारद मीडिया

 यूपी की प्रमुख खबरें : राष्‍ट्रपति ने त्रिवेणी संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई

यूपी की प्रमुख खबरें : राष्‍ट्रपति ने त्रिवेणी संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

➡️ प्रयागराज ।भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम घाट पर राष्ट्रपति ने महाकुंभ में श्रद्धा भाव से स्नान किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की तथा पंछियों को दान भी खिलाया ।अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत कर पुष्प गुच्छ भेंट की ।

 

➡️लखनऊ । राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कार्यकारिणी सदस्य रहे,,टीवी न्यूज़,,जनमत न्यूज़ के वरिष्ठ संवाददाता धीरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव के निधन पर उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष निष्पक्ष सहारा टाइम्स के संपादक मोहन मेहरोत्रा ने गहरा शोक एवं दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को सहनशक्ति देने कामना की।

बाराबंकी।जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की सख्ती के बाद जन शिकायतों के निस्तारण में आई तेजी शिकायत कर्ता से अधिकारी ले रहे हैं फीडबैक मची हलचल।जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की सख्ती के बाद जनता दर्शन की शिकायतों के निस्तारण में तेजी आयी है। अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में समयसीमा के साथ गुणवत्ता का भी ख्याल रख रहे है। शिकायत कर्ता से मोबाइल पर बातचीत करके अधिकारी फीडबैक भी ले रहे है।
03 फरवरी को जनता दर्शन की 4 शिकायतों में एक का निस्तारण हो चुका है। सम्बन्धी कब्जा न मिलने की शिकायत पर अधिकारियों द्वारा आवेदिका के अंश भाग पर खातेदारों के मध्य समझौते के आधार पर कब्जा दिलवा दिया है। शेष 3 अन्य अलग- अलग मामलों की शिकायतों में रिपोर्ट मांगी गई जिससे जल्द से जल्द निस्तारण कराया जा सके।


05 फरवरी को जनता दर्शन की 09 शिकायतों में सभी का निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों द्वारा कर दिया गया है। जिसमें राशन कार्ड के यूनिट में नाम बढ़ाने, अवैध नाला निर्माण को रोकवाने, खेत में कब्जा न मिलने, जर्जर सड़क निर्माण व बंजर भूमि पर अवैध कब्जे आदि की शिकायतें थी जिनका निस्तारण कराया गया।
दिनांक 06 फरवरी को जनता दर्शन की 5 शिकायतों में तीन का निस्तारण कर दिया है शेष के निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है। जिसमे 2 शिकायतें राशन कार्ड से सम्बंधित थी एक भूमि सम्बंधी मामला था।

 

बाराबंकी ।जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी का निरीक्षण अभियान लगातार जारी है। सोमवार को जिलाधिकारी ने प्रातः 10:20 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न अनुभागों(कार्यालयों) की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया जिसमें 44 कार्मिक अनुपस्थित मिले। जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।
इन विभागों में कार्मिक रहे अनुपस्थित
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निरीक्षण में संयुक्त कार्यालय से 23 कार्मिक, सदर नजारत कार्यालय से 08 कार्मिक, उप संचालक चकबंदी कार्यालय से 02 कार्मिक, सहायक चकबंदी कार्यालय से 01, एसएलओ कार्यालय से 03, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय से 06, व आबकारी कार्यालय से 01 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इससे पूर्व भी जिलाधिकारी ने दो बार निरीक्षण किया था और सभी कार्मिकों को ससमय कार्यालय आने की चेतावनी दी थी उसके बाद भी कई कार्मिकों में सुधार न आने पर आज वेतन काटने की कार्यवाही की गई।

➡️लखनऊ: लखनऊ में 17 कोचिंग सेंटरों का लाइसेंस निरस्त होगा। इन सेंटरों में आग से बचाव के उचित इंतजाम नहीं थे और कुछ कोचिंग सेंटरों में वेंटिलेशन की भी व्यवस्था नहीं थी। CFO ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा।

➡️बलरामपुर: गोकशी के 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने 11 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया, जिन्हें गाड़ी पर लादकर ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने बरामद पशुओं को संरक्षित किया। यह घटना थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के सोमरहा जंगल की है।

➡️ग्रेटर नोएडा: बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से कूटरचित आधार कार्ड और फोन बरामद हुआ। उसने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाया था। बिसरख थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे अरेस्ट किया।

➡️गोरखपुर: पुलिस ने एम्बुलेंस माफिया अमन को गिरफ्तार किया। अमन मरीजों को BRD मेडिकल कॉलेज से निजी अस्पतालों में पहुंचाता था। वह 108 के चालकों और अन्य के साथ मिलकर इस अवैध धंधे में संलिप्त था। काफी समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। गुलरिहा क्षेत्र से अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई।

➡️मुजफ्फरनगर: मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई। दबंग युवक ने महिला के साथ मारपीट की, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया। युवक ने महिला पर कई वार किए और ईंट से भी हमला किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह घटना बुढ़ाना कोतवाली के नगवा गांव की है।

➡️पीलीभीत: सिंचाई विभाग में सड़क निर्माण की आड़ में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया। 1 करोड़ 50 लाख की लागत से बनी 7 किमी लंबी सड़क हाथ लगते ही उखड़ गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया। एक्सईएन बृजेश पोरवाल और AE की मिलीभगत से घटिया निर्माण कर अफसरों और ठेकेदारों ने पैसे की बंदरबांट की। यह घटना बरखेड़ा क्षेत्र के बरगदा से डांडिया सड़क मार्ग पर हुई।

➡️गोरखपुर: SP रेल संदीप मीना के अभियान में सफलता मिली, जिसमें 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 10 मोबाइल और चाकू बरामद किए गए। ये अभियुक्त बिहार और संतकबीर नगर के निवासी हैं। CO विनोद सिंह ने प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी दी।

➡️अयोध्या: रामनगरी में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नए रास्तों का निर्माण किया जा रहा है। गंगा घाट और विश्वनाथ धाम की तर्ज पर भ्रमण पथ तैयार किया जा रहा है, जिसका निर्माण 23 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।

➡️बुलंदशहर: सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक व्यापारी और उनके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला किया। यह हमला मामूली विवाद को लेकर हुआ था, जिसमें परिजन घायल हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

➡️अयोध्या: अयोध्या स्थित कृषि विश्वविद्यालय में 13 और 14 फरवरी को कुलपति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यपाल भी शामिल होंगी। इस सम्मेलन में 30 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपति भाग लेंगे। इसके साथ ही, बलदाऊ वाटिका का शिलान्यास भी किया जाएगा।

➡️अमृतसर: पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सड़क पर ग्रेनेड से हमला किया था। पुलिस की मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को अरेस्ट किया गया, जिनके पास से AK-47 और 3 पिस्टल बरामद हुईं। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान लवप्रीत सिंह, करणदीप सिंह और बूटा सिंह के रूप में हुई है। यह आतंकी हैप्पी पासिया के लिए काम कर रहे थे।

➡️आगरा: कोचिंग सेंटर से दो छात्रों को खींचकर कॉलेज के साथी और दोस्तों ने जमकर पीटा। मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर भागने में सफल रहे। पुलिस ने घायल छात्रों का मेडिकल कराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना थाना खंदौली सेमरा रोड के पास हुई।

➡️झांसी: यूपी सिपाही भर्ती के तहत दौड़ परीक्षा का आयोजन हुआ। दौड़ परीक्षा में लगभग 10 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। चयनित अभ्यर्थियों का अगला मेडिकल परीक्षण होगा। 33वीं वाहिनी झांसी में अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पहुंचे थे।

➡️रायबरेली: रायबरेली में श्रद्धालुओं की गाड़ी एक खाई में पलट गई। यह हादसा साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में हुआ। हादसे में साइकिल सवार और कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से अस्पताल रेफर किया गया। यह घटना बछरावां थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास हुई।

➡️आगरा: सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसानों और महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में आज कोर्ट में आख्या प्रस्तुत की जाएगी। पुलिस ने वादी और गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। कंगना रनौत अब तक कोर्ट में हाजिर नहीं हुई हैं, और 9 जनवरी की सुनवाई में भी वह उपस्थित नहीं थीं। कोर्ट ने वादी और गवाहों के बयानों की जांच करने के बाद आख्या मांगी थी, जिसके बाद बड़ा फैसला आ सकता है।

➡️हरदोई: अज्ञात चोरों ने ठाकुर द्वारा बनाए गए मंदिर को निशाना बनाते हुए अष्टधातु की तीन बड़ी मूर्तियाँ चोरी कर लीं। ग्रामीणों के अनुसार, राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियाँ चुराई गई हैं। इसके विरोध में ग्रामीणों ने गर्रा नदी के पुल को जाम कर दिया। बिलग्राम सीओ और कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन पुलिस के समझाने के बावजूद चक्का जाम नहीं खुल सका। यह घटना सांडी थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव की है।

➡️देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार इनामी जरनैल सिंह को गिरफ्तार किया। उसे जोधपुर, राजस्थान से सितारगंज पुलिस की मदद से अरेस्ट किया गया। जरनैल सिंह पर 1995 में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था। वह सितारगंज जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, लेकिन 2023 में वह जेल से फरार हो गया था, और तब से वह फरार था।

➡️देहरादून: शहर से लेकर देहात तक पुलिस ने वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान बाहरी व्यक्तियों और किराएदारों का सत्यापन किया गया। 1500 से अधिक लोगों का सत्यापन किया गया, और 328 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। साथ ही 32 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना भी वसूल किया गया। 47 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई।

➡️दिल्ली: पीएम मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम आज आयोजित हुआ। पीएम मोदी ने छात्रों के साथ परीक्षा से जुड़ी बातें की और टिप्स दिए। यह कार्यक्रम पीएम मोदी द्वारा 8वीं बार किया जा रहा है।

➡️दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी अब पंजाब पर फोकस कर रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री और सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है। पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। कल दिल्ली के जीते और हारे प्रत्याशियों के साथ बैठक हुई, जिसमें सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में रहने का निर्देश दिया गया। आज पंजाब के मुख्यमंत्री और विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे।

➡️बांगलादेश: शांति बहाल करने के उद्देश्य से ऑपरेशन डेविल हंट की शुरुआत की गई है। इस अभियान में पिछले 4 दिनों में 1300 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है। शेख हसीना की पार्टी के बड़े नेताओं के घरों को भी जलाया गया है, और लोगों का मानना है कि यह कार्रवाई हसीना के समर्थकों पर की जा रही है।

 

यह भी पढ़े

कोसी क्षेत्र का दुर्दांत बदमाश एक लाख का इनामी प्रिंस कुमार पंजाब, से गिरफ्तार

बीरेन सिंह का त्यागपत्र कोर्ट और जनता के दबाव का असर है-राहुल गांधी

गया के हथियार तस्कर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

मणिपुर के सीएम ने क्यों दिया त्यागपत्र ?

घर में दिनभर ‘खटपट’, शाम होते ही सब हो जाते ‘शांत’, कमरे में झांककर देखी पुलिस तो हो गई हैरान

सेवा, संवाद व सहकार का संगम महाकुंभ-2025+

पवित्र महाकुंभ में शरारती तत्वों की नापाक डिजिटल हरकतें

Leave a Reply

error: Content is protected !!